हिंदी में इंजीनियरिंग की पढ़ाई के लिये आईआईटी बीएचयू में एक से दो सप्ताह के अंदर ही बैठक कर फैसले को अमल में लाने को लेकर चर्चा की जाएगी। सूत्रों की मानें तो अध्यापकों को पठन-पाठन के लिये हिंदी अध्ययन पर पकड़ मजबूत करने को भी कह दिया गया है। चर्चा यह भी है कि बीएचयू में इसके लिये हिंदी किताबों पर काम भी शुरू कर दिया गया है। हालांकि अभी आईआईटी बीएचयू के बड़े जिम्मेदार इस पर कुछ नहीं बोल रहे हैं, लेकिन कहा जा रहा है कि बीते 29 अक्टूकर को दिल्ली में शिक्षा मंत्री रमेश पोखलियाल निशंक के साथ उच्चस्तरीय बैठक भी हो चुकी है। कुल मिलाकर सबकुछ ठीक रहा तो इस सत्र से बीएचयू में हिंदी में इंजीनियरिंग की पढ़ाई शुरू हो सकती है।