scriptपीएम नरेन्द्र मोदी के संसदीय क्षेत्र में शुरू हुआ यह प्रोजेक्ट तो बदल जायेगी शहर की तस्वीर | E-rickshaw corridor will develop both side of varuna river in Varanasi | Patrika News
वाराणसी

पीएम नरेन्द्र मोदी के संसदीय क्षेत्र में शुरू हुआ यह प्रोजेक्ट तो बदल जायेगी शहर की तस्वीर

अधिकारियों की टीम ने वरूणा कॉरीडोर का किया निरीक्षण, योजना के लिए कमेटी ने गठित की है छह सदस्यीय कमेटी

वाराणसीJul 25, 2019 / 07:31 pm

Devesh Singh

Varuna Corridor

Varuna Corridor

वाराणसी. पीएम नरेन्द्र मोदी के संसदीय क्षेत्र बनारस में एक खास योजना पर काम शुरू हो गया है। गुरुवार को अधिकारियों की छह सदस्यीय टीम ने ई-रिक्शा पर बैठ कर वरुणा कॉरीडोर का निरीक्षण किया। कॉरीडोर की खस्ताहालत देख कर अधिकारियों ने कुछ नहीं कहा। वीडीए वीसी राहुल पांडेय ने कहा कि निरीक्षण के बाद ही सारी स्थिति स्पष्ट हो पायेगी।
यह भी पढ़े:-कैंट थाना प्रभारी लाइन हाजिर, डा.आलोक सिंह को 14 दिन की न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया जेल
कमिश्रर दीपक अग्रवाल ने वरुणा कॉरीडोर के किनारे ई-रिक्शा कॉरीडोर बनाने के लिए छह सदस्यीय कमेटी का गठन किया है। कमेटी में वीडीए वीसी, एसपी ट्रैफिक, पर्यटन विभाग, सिचाई व लोक निर्माण विभाग के अधिकारी शमिल है। शासन की योजना है कि पुराना पुल से वरुणा किनारे स्थित कैंटोमेंट तक एक ई-रिक्शा कॉरीडोर बनाया जाये। वरूणा कॉरीडोर पहले ही बन चुका है और नदी किनारे बनाये गये पाथ वे में ई- रिक्शा कॉरीडोर बनाया जा सकता है इसके लिए अधिकारियों ने स्थलीय निरीक्षण किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार योजना को जमीन पर उतारा जाता है तो बनारस पर्यटन की तस्वीर ही बदल जायेगी। पर्यटकों के लिए वरुणा किनारे ई-रिक्शा पर भ्रमण करने का विकल्प मिलेगा। वरुणा नदी में नाव, जगह-जगह फूड प्लाजा आदि बना कर रोजगार के नये अवसर के साथ वरुणा कॉरीडोर का पूरा उपयोग करने की योजना है। कमेटी ने स्थलीय निरीक्षण किया है इसके बाद अपनी रिपोर्ट कमिश्रर को देंगे। इसके बाद योजना को लेकर अंतिम निर्णय किया जायेगा।
यह भी पढ़े:-डा.रीना सिंह मर्डर केस में डा.आलोक सिंह गिरफ्तार, हवालात में डालने से पहले मिली वीवीआईपी सुविधा
Varuna Corridor
IMAGE CREDIT: Patrika
भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ चुका वरूणा कॉरीडोर
सपा के तत्कालीन सीएम अखिलेश यादव के समय ही वरूणा कॉरीडोर की नीव रखी थी। सैकड़ों करोड़ से लगभग 10 किलोमीटर के क्षेत्र में पाथ वे बनाया गया है। यूपी मेें सीएम योगी आदित्यनाथ की सरकार आने के बाद भी वरूणा कॉरीडोर प्रोजेक्ट के साथ न्याय नहीं हो पाया है। प्रोजेक्ट भी पूरा नहीं बना है कि इसके पहले ही जगह-जगह की जमीन धस गयी है। कई जगहों की रेलिंग टूट चुकी है। चौकाघाट के पास सीवर का पानी के चलते कॉरीडोर का एक हिस्सा ही धसा हुआ है। सीवर के पानी को एसटीपी तक भेजने के लिए पाइप लाइन तक नहीं बिछ पायी है। ऐसे में अधिकारियों के लिए ई रिक्शा कॉरीडोर की शुरूआत करना किसी चुनौती से कम नहीं है।
यह भी पढ़े:-काशी विश्वनाथ में चढ़ाये फूल व बेलपत्र से सुगंधित होगा आपका घर
Varuna Corridor
IMAGE CREDIT: Patrika
वरूणा नदी की दयनीय स्थिति पर एनजीटी भी है सख्त
वरूणा नदी की दयनीय स्थिति पर एनजीटी भी सख्त है। एनजीटी के पूर्वी यूपी के चेयरमैन जस्टिस डीपी सिंह ने खुद वरूणा नदी का हाल देखा था। जगह-जगह पर कूड़े का ढेर मिला था। सीवर के साथ स्लाटर हाउस का गंदा पानी भी नदी को प्रदूषित कर रहा था। अतिक्रमण के चलते नदी की दिशा तक बदल गयी है। जस्टिस डीपी सिंह के लगातार निर्देश देने के बाद भी जब स्थिति नहीं सुधरी तो जुर्माना भी लगाया गया है इसके बाद भी वरूणा पर अधिकारियों का ध्यान नहीं है।
यह भी पढ़े:-Kargil Vijay diwas-शरीर पर लगी थी आठ गोलियां, फिर भी आलिम अली ने लहराया जुबार हिल पर तिरंगा

Hindi News / Varanasi / पीएम नरेन्द्र मोदी के संसदीय क्षेत्र में शुरू हुआ यह प्रोजेक्ट तो बदल जायेगी शहर की तस्वीर

ट्रेंडिंग वीडियो