scriptकाशी विश्वनाथ-ज्ञानवापी परिसर विवादः ज्ञानवापी सर्वे प्रकरण में जिला शासकीय अधिवक्ता ने दायर की याचिका, तीन बिंदुओं में छूट की मांग… | district government advocate Mahendra Prasad Pandey filed petition seeking exemption in three points In Gyanvapi survey case | Patrika News
वाराणसी

काशी विश्वनाथ-ज्ञानवापी परिसर विवादः ज्ञानवापी सर्वे प्रकरण में जिला शासकीय अधिवक्ता ने दायर की याचिका, तीन बिंदुओं में छूट की मांग…

काशी विश्वनाथ-ज्ञानवापी परिसर विवादः ज्ञानवापी परिसर के सर्वे के अंतिम हिंदू पक्ष के दावे के अनुसार जो शिवलिंग मिला है उसे सील किए जाने के कोर्ट के आदेश के बाद मंगलवार को कोर्ट में एक और याचिका दायर की गई है। ये याचिका जिला शासकीय अधिवक्ता महेंद्र प्रसाद पांडेय ने सिविल जज सीनियर डीविजन की अदालत में दायर की है। इसके तहत प्रार्थना पत्र देकर सील क्षेत्र से कुछ छूट की मांग की गई है।

वाराणसीMay 17, 2022 / 01:23 pm

Ajay Chaturvedi

काशी विश्वनाथ-ज्ञानवापी परिसर

काशी विश्वनाथ-ज्ञानवापी परिसर

वाराणसी. काशी विश्वनाथ-ज्ञानवापी परिसर विवादः ज्ञानवापी परिसर के सर्वे के अंतिम हिंदू पक्ष के दावे के अनुसार जो शिवलिंग मिला है उसे सील किए जाने के कोर्ट के आदेश के बाद मंगलवार को जिला शासकीय अधिवक्ता महेंद्र प्रसाद पांडेय ने सिविल जज (सीनियर डीविजन) रवि कुमार दिवाकर की अदालत में प्रार्थना पत्र देकर सील क्षेत्र से कुछ छूट की मांग की है।
application-1.jpg
application-2.jpg
इन बिंदुओं पर मांगी है छूट

जिला शासकीय अधिवक्ता महेंद्र प्रसाद पांडेय ने तीन बिंदुओं पर छूट की मांग की है, ये तीन बिंदु इस प्रकार हैं…
– वजूखाना बंद होने के बाद नमाजियों की समस्या का ध्यान रखा जाए, अथवा कोर्ट कमिश्नर नियुक्त कर उनकी रिपोर्ट के आधार पर निर्देश-आदेश जारी करें।
-वजूखाना के सील होने के कारण उसमें लगे नल और पानी की पाइप लाइन को अलग किया जाय।
-तालाब में काफी मछलियां हैं। सील होने के बाद से उनके जीवन पर खतरा आ गया है। इसलिए इन्हें स्थानांतरित किया जाए।
अधिवक्ता ने कोर्ट को यह भी अवगत कराया कि सील परिसर में कुछ शौचालय हैं, जिनका प्रयोग नमाजी करते हैं। उनकी कोई अन्य एंट्री नहीं है। इसकी व्यवस्था की जाए।

Hindi News / Varanasi / काशी विश्वनाथ-ज्ञानवापी परिसर विवादः ज्ञानवापी सर्वे प्रकरण में जिला शासकीय अधिवक्ता ने दायर की याचिका, तीन बिंदुओं में छूट की मांग…

ट्रेंडिंग वीडियो