scriptलैपटाप लेकर चलने वाले चौकी इंचार्ज का रेप पीडि़ता से रिश्वत लेते वीडियो वायरल, एसएसपी ने किया निलंबित | Daroga Shamsher alam Rape victim bribe video viral in social media | Patrika News
वाराणसी

लैपटाप लेकर चलने वाले चौकी इंचार्ज का रेप पीडि़ता से रिश्वत लेते वीडियो वायरल, एसएसपी ने किया निलंबित

लोहता थाना के कस्बा चौकी इंचार्ज है दरोगा, वायरल ऑडियो में पूरी कहानी होने का दावा

वाराणसीJan 29, 2019 / 12:33 pm

Devesh Singh

Daroga Shamsher alam

Daroga Shamsher alam

वाराणसी. सोशल मीडिया पर लैपटाप लेकर चलने वाले चौकी इंचार्ज का रिश्वत लेते हुए एक वीडियो तेजी से वायरल हो गया। वायरल वीडियो में लोहता थाने के कस्बा चौकी इंचार्ज को एक रेप पीडि़ता से आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए पैसे लेते हुए दिखाया गया है। वीडियो क्लिप वायरल होते ही पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया। एसएसपी आनंद कुलकर्णी ने दरोगा का निलंबित कर विभागीय कार्रवाई करने की बात कही है।
यह भी पढ़े:-यूपी के बाहुबली से डरे बिहार के न्यायाधीश ने सीएम योगी आदित्यनाथ से लगायी गुहार, कहा मेरी जान को खतरा है


कस्बा लोहता चौकी इंचार्ज शमशेर आलम एक रेप पीडि़त महिला से दोषियों पर कार्रवाई के लिए लगातार पैसे ले रहे थे। महिला का आरोप है कि उसने ३७६ के तहत कुछ लोगों के खिलाफ 18 सितम्बर 2018 को मुकदमा दर्ज कराया था और आरोपियों पर कार्रवाई नहीं हुई तो पीडि़ता लगातार चौकी का चक्कर लगाने लगी। चौकी इंचार्ज कभी अमरुद खाने के लिए पैस मांगते थे तो कभी अन्य काम के लिए रुपये ले लेते थे। चौकी इंचार्ज के लगातार रुपये लेने से पीडि़ता परेशान हो गयी थी और चौकी इंचार्ज जब आरोपियों को गिरफ्तार करने के नाम पर फिस पैसे मांगे थे तो पीडि़ता ने उन्हें घर बुलाया था उसके बाद पैसे देते हुए वीडियो बना कर वायरल कर दिया। इसके बाद से पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया और एसएसपी आनंद कुलकर्णी ने सीओ सदर की जांच रिपोर्ट के आधार पर तत्काल प्रभाव से चौक इंचार्ज को सस्पेंड कर जांच बैठा दी है। चौकी इंचार्ज क
यह भी पढ़े:-बीजेपी को मिली बड़ी राहत, पिछड़ों को लामबंद करने के लिए सक्रिय हुआ बाहुबली, सपा व बसपा को लगेगा झटका
चौकी इंचार्ज के लैपटाप में रहती है जिले की सारी महत्वपूर्ण घटनाओं की जानकारी
स्थानीय लोगों की माने तो कस्बा चौकी इंचार्ज शमशेर आलम हमेशा लैपटाप लेकर चलते हैं। कहते हैं कि लैपटाप में जिले भर की घटनाओं की जानकारी रहती है। चौकी इंचार्ज को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है। चर्चा रहती है कि शमशेर के चौकी इंचार्ज बनने के बाद क्षेत्र में चोरी की घटनाएं बढ़ गयी थी। अधिकारी जब चौकी इंचार्ज का लोकेशन लेते थे तो वह खुद को अपने क्षेत्र में होने की बात कहते थे जबकि स्थानीय जनता का आरोप है कि क्षेत्र में कभी चौकी इंचार्ज नहीं मिलते थे।
यह भी पढ़े:-लालू यादव के बाद अखिलेश ने तोड़ा मुलायम सिंह का सबसे बड़ा सपना, शिवपाल भी हुए बेबस
बनारस पुलिस की पहले भी हो चुकी है किरकिरी
बनारस पुलिस की रिश्वत को लेकर पहले भी किरकिरी हो चुकी है। मिर्जामुराद पुलिस का पशु तस्करों से पशुओं से लदे वाहन को छोडऩे के लिए सुविधा शुल्क मांगने को लेकर ऑडियो वायरल हुआ था जिसके बाद एसएसपी आनंद कुलकर्णी ने सख्ती दिखाते हुए कारखास को जेल भेजा था और तत्कालीन थाना प्रभारी को निलंबित किया था। एसपीआरए की जांच में मिर्जामुराद थाना प्रभारी दोषी पाये गये थे उनके खिलाफ सख्त विभागीय कार्रवाई की जा रही है। इसके बाद चौक इंचार्ज का वीडियो वायरल से पुलिस प्रशासन पर बड़ा सवाल खड़ा हो गया है।
यह भी पढ़े:-BSP के इस दिग्गज नेता ने किया बड़ा खुलासा, कहा मायावती ऐसे बनेगी प्रधानमंत्री, मचेगा सियासी हड़कंप

Hindi News / Varanasi / लैपटाप लेकर चलने वाले चौकी इंचार्ज का रेप पीडि़ता से रिश्वत लेते वीडियो वायरल, एसएसपी ने किया निलंबित

ट्रेंडिंग वीडियो