scriptप्राइवेट पार्ट में छिपाया था 16 लाख का सोना, कस्टम अधिकारी भी हुए हैरान | custom officer disclosed 16 lakh gold was hidden in private part | Patrika News
वाराणसी

प्राइवेट पार्ट में छिपाया था 16 लाख का सोना, कस्टम अधिकारी भी हुए हैरान

बैंकाक से ला रहा था 385 ग्राम सोना, जानिए कैसे हुआ खुलासा

वाराणसीOct 24, 2019 / 11:40 am

Devesh Singh

Gold

Gold

वाराणसी. कस्टम अधिकारियों ने प्राइवेट पार्ट में सोने की तस्करी करने वाले एक युवक को पकड़ा है। युवक बैंकाक की फ्लाईट से बनारस के बाबतपुर एयरपोर्ट मे उतरा था उसके चलने से अधिकारियों को शक हुआ था और कड़ाई से पूछताछ करने में 385 ग्राम सोना बरामद हुआ है। युवक का एक्स- रे भी कराया गया है। अधिकारियों ने सोना बरामद करने के बाद युवक को छोड़ दिया।
यह भी पढ़े:-जानिए क्यों तोता मिलने पर 5100 रुपये का इनाम व दीपावली गिफ्ट देने के लग रहे पोस्टर
दिल्ली निवासी सद्दाम हुसैन बैंकाक की फ्लाइट से बनारस पहुंचा था। इंडिगो एयरलाइंस के विमान संख्या 6ई97 से वह आया था। युवक के चलने-फिरने से अधिकारियों को शक हो गया। कस्टम विभाग के अधिकारियों ने सद्दाम की तलाशी ली तो शुरू में कुछ नहीं मिला। इसके बाद अधिकारियों ने युवक की गहनता से जांच की तो प्राइवेट पार्ट में छिपा कर रखा गया सोना बरामद हो गया। सद्दाम ने कस्टम विभाग के चकमा देने के लिए सोना को गुल्ली के आकार में ढलवा दिया था और उसे प्राइवेट पार्ट में छिपा कर रखा था। सोने की इंटरनेशनल मार्केट में कीमत १६ लाख बतायी जा रही है।
यह भी पढ़े:-BJP ने ओमप्रकाश राजभर को चुनौती देने वाले कैबिनेट मंत्री को दी बड़ी जिम्मेदारी
अखिर क्यों कराना पड़ा एक्स-रे
सोना बरामद होने के बाद अधिकारियों को युवक का एक्स-रे करना पड़ा था। अधिकारियों इस बात की पुष्टि करना चाहते थे कि शरीर में और कही तो सोना छिपा कर नहीं रखा गया है। अधिकारियों को जब विश्वास हो गया कि युवक के शरीर में और सोना नहीं है तभी उसे छोड़ा गया। असिस्टेंट कमिश्रर कस्टम विनोद कुमार गुप्ता ने कहा कि बरामद सोना को जब्त कर लिया गया है।
यह भी पढ़े:-सीएम योगी सरकार वापस लेना चाहती थी FIR, डीएम की रिपोर्ट पर चलेगा मंत्री के खिलाफ मुकदमा

Hindi News / Varanasi / प्राइवेट पार्ट में छिपाया था 16 लाख का सोना, कस्टम अधिकारी भी हुए हैरान

ट्रेंडिंग वीडियो