scriptतीर्थयात्रियों से भरी क्रूजर पेड़ से टकराई एक की मौत, आधा दर्जन घायल | Cruiser full of pilgrims collides with tree one killed and half a dozen injured | Patrika News
वाराणसी

तीर्थयात्रियों से भरी क्रूजर पेड़ से टकराई एक की मौत, आधा दर्जन घायल

वाराणसी के रोहनिया क्षेत्र के शाहाबाद इलाके में जीटी रोड पर बुधवार को हुए सड़क हादसे में एक की मौत हो गई जबकि आधा दर्जन घायल हो गए। दरअसल दक्षिण भारतीय दर्शनार्थी काशी विश्वनाथ का दर्शन पूजन करने के बाद विंध्यधाम जा कर मां विंध्यवासिनी के दर्शन-पूजन को जा रहे थे, तभी उनका वाहन अनियंत्रित हो कर पेड़ से टकरा गया।

वाराणसीMar 09, 2022 / 07:30 pm

Ajay Chaturvedi

सड़क दुर्घटना में तीर्थयात्री की मौत

सड़क दुर्घटना में तीर्थयात्री की मौत

वाराणसी. जिले के रोहनिया थाना क्षेत्र के शहाबाबाद इलाके में जीटी रोड पर बुधवार को दर्शनार्थियों से भरी क्रूजर अनियंत्रित हो कर पेड़ से जा भिड़ी। इस दुर्घटना में क्रूजर में सवार एक तीर्थयात्री की मौके पर ही मौत हो गई जबकि आधा दर्जन तीर्थयात्री घायल हो गए। घायलों को ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है। जानकारी के अनुसार ये सभी काशी विश्वनाथ का दर्शन-पूजन कर मां विंध्यवासिनी के दरबार जा रहे थे। हादसा इतना भयानक रहा कि उसकी आवाज सुन कर आसपास के लोग भाग कर मौके पर पहुंचे और राहत कार्य में जुट गए। साथ ही पुलिस को सूचित किया।
वाराणसी में सड़क दुर्घटना में तीर्थयात्री की मौत
घटना के संबंध में बताया जाता है कि दक्षिण भारतीय दर्शनार्थी वाराणसी में काशी विश्वनाथ का दर्शन करने के बाद मिर्जापुर के विंध्याचल में स्थित मां विंध्यवासिनी देवी का दर्शन करने के क्रूजर से जा रहे थे। वो अभी शहाबाबाद गांव के जीटी रोड के पास ही पहुंचे थे कि क्रूजर अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई।
ये भी पढें- UP Assembly Elections 2022: वाराणसी में ईवीएम प्रकरण पर रात भर चला विरोध प्रदर्शन, ऑब्जर्वर्स की मौजूदगी में हुई जांच के बाद माने सपाई

ये हादसा इतना भयानक रहा कि क्रूजर सवार सुब्बाराव, लक्ष्मी रामबाबू, बाबा राव समेत लगभग आधा दर्जन दक्षिण भारतीय तीर्थ यात्री घायल हो गए जबकि श्रीनाथ राव नामक तीर्थयात्री की मौत हो गई। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे रोहनिया थाना प्रभारी विमल कुमार मिश्रा ने सभी घायलों को ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया। साथ ही मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

Hindi News / Varanasi / तीर्थयात्रियों से भरी क्रूजर पेड़ से टकराई एक की मौत, आधा दर्जन घायल

ट्रेंडिंग वीडियो