scriptजिसने किया सबसे अधिक खुलासा, उसी का हो गया तबादला | Crime Branch Prabhari Vikram Singh Transfer untold story | Patrika News
वाराणसी

जिसने किया सबसे अधिक खुलासा, उसी का हो गया तबादला

पुलिस विभाग में बना चर्चा का विषय, जानिए क्या है कहानी

वाराणसीNov 09, 2019 / 06:20 pm

Devesh Singh

Crime Branch Prabhari Vikram Singh

Crime Branch Prabhari Vikram Singh

वाराणसी. पीएम नरेन्द्र मोदी के संसदीय क्षेत्र बनारस में सबसे अधिक खुलासा करने वाले क्राइम ब्रांच प्रभारी का मैनपुरी तबादला कर दिया गया। तबादला का यह आदेश विभाग में चर्चा का विषय बना हुआ है। क्राइम ब्रांच प्रभारी विक्रम सिंह ने बड़ी घटनाओं का खुलासा करके पुलिस को राहत पहुंचायी थी इसके बाद भी साल भर में तबादला हो जाने से सब हैरान है।
यह भी पढ़े:-शिवपाल यादव के इस बयान से सपा में मचेगी खलबली, बताया किस दल के साथ मिल कर लडऩा चाहते चुनाव
सीएम योगी आदित्यनाथ भी बनारस में बढ़ते अपराध से नाराज थे और कुछ दिन पहले ही बनारस के एसएसपी रहे आनंद कुलकर्णी को हटा कर तेज तर्रार आईपीएस अधिकारी प्रभाकर चौधरी को जिले के पुलिस की कमान सौपी गयी थी। एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने क्राइम कंट्रोल करने के लिए काम भी शुरू कर दिया है। बनारस में अधिकांश बड़े अपराधों का खुलासा क्राइम ब्रांच ने ही किया था। पिछले साल अगस्त में चौबेपुर थाना क्षेत्र के मिल्कोपुर गांव में डेटोनेटर से ब्लास्ट कर डबल मर्डर किया गया था। अपने तरह का पहले इस केस ने पुलिस विभाग की नीद उड़ा दी थी लेकिन क्राइम ब्रांच ने मोर्चा संभालते हुए इतने बड़े मामले का खुलासा कर दिया था। जेएचवी मॉल में हुए डबल मर्डर भी देश में अपने तरह का अनोखा मामला था जिसका भी खुलासा क्राइम ब्रांच ने ही किया था। इसके अतिरिक्त एक लाख के इनामी बदमाश झुन्ना पंडित गिरोह पर लगाम लगाना हो या फिर १० साल से फरार चल रहे इनामी अपराधी रुपेश सेठ को जेल भेजना। सभी काम क्राइम ब्रांच ने ही किया था इसके बाद भी प्रभारी का तबादला हो जाना सबको चौकाता है।
यह भी पढ़े:-इस दिन से बजेगी शहनाई, खरमास के पहले विवाह के हैं इतने मुहूर्त
थानेदारों की तय नहीं होती है भूमिका
बनारस में बढ़ते अपराध के बाद भी थानेदारों की कुर्सी सलामत है जबकि खुलासा करने वाली क्राइम ब्रांच को यूपी सरकार ने झटका दे दिया है। आम तौर पर क्राइम ब्रांच की भूमिका संगठित गिरोह को पकडऩे में होती है लेकिन क्राइम ब्रांच को स्थानीय थाना क्षेत्र में हुई घटना के खुलासे में लगा दिया जाता था जबकि यह खुलासा स्थानीय पुलिस को करना चाहिए था। फिलहाल क्राइम ब्रांच प्रभारी के तबादले के बाद चर्चा का बाजार गरम हो चुका है। चर्चाओं की माने तो पर्दे के पीछे से बड़ा खेल किया गया है।
यह भी पढ़े:-खुद के घर को बना दी कबीर कुटिया, अमन यादव के जज्बे को सभी करते हैं सलाम

Hindi News / Varanasi / जिसने किया सबसे अधिक खुलासा, उसी का हो गया तबादला

ट्रेंडिंग वीडियो