वाराणसी. क्राइम ब्रांच व मिर्जामुराद पुलिस ने मुठभेड़ के बाद 25हजार के इनामी बदमाश मुलायम यादव को उसके दो साथियों के साथ गिरफ्तार किया है। अपराधियों के पास से तीन तमंचा, कारतूस व चोरी की बोलेरो व बाइक के साथ 2200 रुपये नगद भी बरामद हुआ। शुक्रवार को एसएसपी आनंद कुलकर्णी ने मीडिया को बताया कि पकड़े गये अपराधी गैंग बना कर लूट की घटना को अंजाम देते थे। यह भी पढ़े:-कमरे में बंदी बना कर रखे गये थे बुजुर्ग दम्पत्ति, पुलिस को व्हाट्सएप से मिला मैसेज तो हुआ खुलासा
criminal ” src=”https://new-img.patrika.com/upload/2019/04/05/crime_4383744-m.jpeg”> IMAGE CREDIT: Patrika एसएसपी आनंद कुलकर्णी ने बताया कि कुछ दिन पहले क्राइम ब्रांच व शिवपुर पुलिस ने मुठभेड़ के बाद मुलायम गैंग के दो साथी साहिल व लालू यादव को गिरफ्तार किया था। उस समय मुलायम वहां से भागने में कामयाब हो गया था इसके बाद से मुलायम को खोजने में क्राइम ब्रांच लगी हुई थी। क्राइम ब्रांच प्रभारी विक्रम सिंह को मुखबिर से सूचना मिली कि कुछ शातिर अपराधी चोरी के वाहन से मिर्जापुर की तरफ से आ रहे हैं। इसके बाद क्राइम ब्रांच प्रभारी व प्रभारी निरीक्षक मिर्जामुराद वैभव सिंह कछवा रोड पर संदिग्ध वाहनों की चेकिंग करने लगे। इसी बीच एक बोलेरो आती हुई दिखायी दी। पुलिस ने जब बोलेरो को रोकने का प्रयास किया तो वाहन सवार ने फायरिंग कर दी। इसके बाद क्राइम ब्रांच की टीम व पुलिस ने किसी तरह से वाहन को रोका और तीन लोग को पकड़ लिया। मौका पाकर एक व्यक्ति वहां से फरार होने में कामयाब रहा। तलाशी में चार पहिया वाहन से अवैध असलहे मिले। पूछताछ में तीनों ने अपना नाम मुलायम यादव निवासी जंसा, गुरूचरण यादव निवासी मिर्जापुर व मुलायम यादव निवासी लोहता बताया है। फरार अपराधी का नाम राजू यादव है। अपराधियों को पकडऩे में क्राइम ब्रांच प्रभारी विक्रम सिंह, प्रदीप यादव, पुनदेव सिंह, सुमंत सिंह, घनश्याम वर्मा, सुरेन्द्र मौर्या, रामभवन, कुलदीप आदि पुलिसकर्मी शािमल रहे। यह भी पढ़े:-पीएम नरेन्द्र मोदी के गढ़ में दुकानदारों ने लगाये एक ही भूल, कमल का फूल पोस्टर
लूट की कई घटनाओं को दे चुके हैं अंजाम, पहले से दर्ज है कई आपराधिक मुकदमे अपराधियों ने पूछताछ में बताया कि हम लोग चोरी करने के साथ ही लूट की घटनाओं को भी अंजाम देते थे। हमारे गैंग के लोगों के निशानी पर दूसरे राज्य से आने वाली ट्रक भी रहती थी। हाईवे पर ट्रक को रोक कर चालक से पैसा लूट लेते थे और चालक इसकी पुलिस से शिकायत तक नहीं कर पाते थे। चोरी व लूट के चार पहिया वाहन से बस्तियों में घूम कर खाली घरो की रेकी करते थे और मौका पर वहां पर चोरी करके भाग जाते थे। शिवपुर, लोहता, रोहनिया व मंडुआडीह थाना क्षेत्रों में हम लोगों की ज्यादा सक्रियता रहती थी। यह भी पढ़े:-बाहुबली धनंजय सिंह को मिल सकता है बीजेपी का साथ, इस पार्टी से टिकट देने की तैयारी!
शहर की खबरें:
Hindi News / Varanasi / मुठभेड़ के बाद 25 हजार का इनामी बदमाश मुलायम अपने दो साथी के साथ गिरफ्तार