ठेकेदार अवधेश श्रीवास्तव ने अपने सुसाइड नोट में दोनों इंजीनियरों को नाम लिखा था और कहा था कि इनके उत्पीडऩ से परेशान हो गये थे। ठेकेदार के सुसाइड करने के बाद पुलिस ने पीडब्ल्यूडी विभाग जाकर महिला अस्पताल के नये भवन से जुड़े सारे दस्तावेजों को अपने कब्जे में लिया था। दोनों इंजीनियरों से घटना के दिन ही पुलिस ने पूछताछ की थी बाद में उन्हें हिरासत में ले लिया था। एसएसपी आनंद कुलकर्णी ने बताया कि 30 अगस्त को दोनों इंजीनियरों को गिरफ्तार कर लिया गया है और इसी मामले में शनिवार को कोर्ट में पेश किया था। ठेकेदार अवधेश श्रीवास्तव की पत्नी प्रतिभा श्रीवास्तव ने पहले ही कैंट थाने में चीफ इंजीनियर समेत आठ लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कराया हुआ है इस मुकदमे में भी दोनों इंजीनियरों का नाम है। मामले की जांच के लिए अब एसआईटी का गठन हो चुका है। संभावना जतायी जा रही है कि इस मामले में और अधिकारियों से पूछताछ हो सकती है और साक्ष्य मिलने पर उन्हें जेल की हवा भी खानी पड़ेगी।
यह भी पढ़े:-PWD ठेकेदार सुसाइड केस, पांच निलंबित, मुख्य अभियंता समेत आठ पर केस