सीएम योगी आदित्यनाथ वाराणसी मंडल के विकास कार्यों की समीक्षा करेंगे। सीएम योगी के सख्त तेवर को देखते हुए अधिकारियों की नीद उड़ी हुई है। 22 जून को सीएम योगी आदित्यनाथ आजमगढ़ में बैठक करने के बाद शाम तक बनारस आयेंगे। सर्किट हाउस में समीक्षा बैठक करने के साथ बनारस के विकास कार्यों का स्थलीय निरीक्षण भी कर सकते हैं। पीएम नरेन्द्र मोदी का संसदीय क्षेत्र होने के चलते यहां के विकास कार्यो पर पीएमओ की सीधी नजर होती है इसके बाद भी योजना की गति को लेकर अधिकारी स्तर से लापरवाही बरती जाती है। सीएम योगी रात्रि में बनारस में ही विश्राम करने के बाद 23 जनवरी को जौनपुर के विकास कार्यो की समीक्षा करेंगे। बनारस में सीएम योगी को ४० से अधिक बार आगमन हो चुका है लेकिन सरकार के नये तेवर को देखते हुए अधिकारी परेशान हो गये हैं। विकास कार्यो में गड़बड़ी मिलने पर अधिकारियों पर गाज भी गिर सकती है।
यह भी पढ़े:-रोहनिया में डबल मर्डर से सनसनी, हिस्ट्रीशीटर व महिला की गोली मार कर हत्या यूपी चुनाव 2022 से पहले दिखना चाहिए काम
बीजेपी के लिए यूपी सबसे महत्वपूर्ण राज्य है। यूपी में विधानसभा चुनाव 2022 में होने वाले हैं। यूपी की सत्ता वापसी के लिए अखिलेश यादव व मायावती भी सक्रिय है। राहुल गांधी व प्रियंका गांधी की कांग्रेस भी अपनी ताकत बढ़ाने में जुटी है। ऐसे में बीजेपी को 2022 से पहले जमीन पर ठोस काम करके दिखाना होगा। ऐसे में सीएम योगी का बनारस दौरा विकास कार्यो को लेकर बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है।
यह भी पढ़े:-पंजाबी गायिका हार्ड कौर का आरएसएस प्रमुख व सीएम योगी पर टिप्पणी करना पड़ा महंगा, दर्ज हुआ मुकदमा