महागिरजा में भगवान की बाल स्वरुप प्रतिमा का दर्शन कर धन्य हुए लोग क्रिसमस के त्यौहार पर पूरी काशी कैरोल गीत से गूंज उठी। महागिरजा सहित सभी चर्चों में प्रभु यीशु की आराधना के लिए भीड़ उमड़ी थी। रत 12 बजे जैसे ही सेंट मैरिज महागिरजा के बिशप हाउस का घंटा बजा धरती पर प्रभु यीशु का जन्म हुआ और पूरे गिरजा में बधाइयों का सिलसिला शुरू हो गया। काशी धर्म प्रांत के बिशप फादर यूजीन जोसफ की अगुवाई में पुरोषित प्रभु यीशु की बाल स्वरुप प्रतिमा लेकर चर्चा की वेदी पर पहुंचे जिसकी एक झलक पाने के लिए मसीही समुदाय के लोगों में गजब का उत्साह देखने को मिला और सभी ने एक झलक देख कर खुद को धन्य माना।
विश्व कल्याण के लिए प्रभु यीशु से हुई प्रार्थना
इस दौरान पल्ली पुरोहित फादर अगस्टीन ने मिस्सा पूजा करवाई। लोगों ने चर्च में प्रभु यीशु और माता मरियम के सामने कैंडिल जलाकर प्रार्थना की। इस दौरान फादर यूजीन जोसफ ने अपने सन्देश में विश्व कल्याण और शांति के लिए प्रार्थना करवाई। इसके बाद से ही मसीही सम्युदाय में जश्न का माहौल है। देर रात तक सिगरा, कैंटोमेंट, तेलियाबाग इलाके में स्थित मसीही कालोनियों में चहल -पहल देखने को मिली। लोग देर रात तक एक दूसरे को मेरी क्रिसमस का सन्देश भेजते और गले मिलकर बधाई देते नजर आए।