script95 बटालियन केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल ने हर्षोल्लास के साथ मनाया 71वां स्वतंत्रता दिवस | Central reserve police force Celebrated 15 August News In Hindi | Patrika News
वाराणसी

95 बटालियन केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल ने हर्षोल्लास के साथ मनाया 71वां स्वतंत्रता दिवस

झंडारोहण कर शहीदों को  किया याद

वाराणसीAug 16, 2017 / 02:34 pm

sarveshwari Mishra

Central Reserve Police force,Central Reserve Police Force (CRPF),The Central Reserve Police Force (CRPF),Independence Day,Independence Day 2017,CRPF Celebrated 15 August

Central Reserve Police force,Central Reserve Police Force (CRPF),The Central Reserve Police Force (CRPF),Independence Day,Independence Day 2017,CRPF Celebrated 15 August

वाराणसी. पहड़िया मंडी वाराणसी के 95 बटालियन केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल की ओर से मंगलवार को 71वें स्वतंत्रता दिवस हर्षो उल्लास के साथ मनाया गया। 15 अगस्त के इस अवसर पर उदय प्रताप सिंह कमाण्डेंट ने प्रात: 08.30 पर क्वार्टर गार्ड पर सरमोनीय गार्ड का निरीक्षण कर झंडारोहण किया और शहीदों को याद किया।
यह भी पढ़ें
 Gorakhpur Tragedy: पहली सरकारी रिपोर्ट में बच्चों की मौत के ये हैं गुनाहगार


बतादें कि वाराणसी में स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर रिजर्व पुलिस बल की ओर से 71वें स्वतंत्रता दिवस को मनाया गया। जिसमें झंडारोहण के बाद अमर शहीदों को याद किया गया। उदय प्रताप सिंह कमाण्डेन्ट ने प्रातः 0830 बजे क्वार्टर गार्ड पर सरमोनीयल गार्ड का निरीक्षण किया।
यह भी पढ़ें
 तस्वीरों में देखें, अपराधियों ने पुलिस टीम पर हुआ ताबड़तोड़ फायरिंग, ऐसे हुई जवाबी फायरिंग


झंडारोहण कर उपस्थित अधिकारियों एवं जवानों को आजादी के गौरवशाली इतिहास से परिचय कराया तथा शहीदों को याद किया ।

यह भी पढ़ें
 स्टेशन को बम से उड़ाने वाला सिरफिरा गिरफ्तार, पुलिस ने किया ये बड़ा खुलासा 


स्वतन्त्रता दिवस के अवसर पर महामहिम राष्ट्रपति महोदय ने केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के विभिन्न अधिकारियों एवं जवानों को उनके बहादुरी एवम् साहस हेतु कृति चक्र, शौर्य चक्र और वीरता के पुलिस पदक से सम्मानित किया गया। जिनका नाम श्री उदय प्रताप सिंह कमांडेट द्वारा पढ़ कर सभी को सुनाया गया। कार्यक्रम के बाद सभी जवानों के बीच मिठाइयां वितरित की गई।
यह भी पढ़ें
 15 अगस्त पर शराब की दुकान बंद होने के आदेश के बाद भी धड़ल्ले से अधिक दाम में बिका शराब


इस अवसर पर सायंकाल बटालियन मुख्यालय तथा कंपनियों की ओर से रात्रि भोज का आयोजन किया गया। इस मौके पर श्री हरिओम सागर( द्वितीय कमान अधिकारी), श्री राजेश त्रिपाठी उप कमान्डेंट, श्री राजेन्द्र सिंह उप कमान्डेंट, तथा सूबेदार मेजर अनिल कुमार सिंह व जवान उपस्थित रहे ।

Hindi News / Varanasi / 95 बटालियन केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल ने हर्षोल्लास के साथ मनाया 71वां स्वतंत्रता दिवस

ट्रेंडिंग वीडियो