यह भी पढ़े:-#PatrikaEntertainment-नेशनल फिल्म फेयर अवार्ड विजेजा अभिनेता संजय मिश्रा ने NDRF को किया सलाम, कही यह बाते
डा.राजीव श्रीवास्तव ने कहा कि नेताजी सुभाष चन्द्र बोस व श्याम प्रसाद मुखर्जी ने एक विधान, एक संविधान व एक प्रधान को जो सपना देखा था वह आज पूरा हो गया है। देश का प्रत्येक व्यक्ति महसूस कर रहा है कि कश्मीर की एक-एक इंच जमीन हमारी है। पहले तीन परिवारों ने अनुच्छेद 370 लगा कर कश्मीर को भारत से अलग करने का प्रयास किया था। अलगाववाद, आतंकवाद के जरिए कश्मीर के विकास को रोकने की कोशिश की गयी थी लेकिन आज आतंकवाद की दुकान बंद हो गयी। तीनों परिवारां की जागीर खत्म हो गयी। लाखों कश्मीर पंडितों को भगाया गया था उन्हें आज राहत मिली होगी। देश के सभी लोग आज पीएम नरेन्द्र मोदी व अमित शाह को धन्यवाद दे रहे हैं कि कश्मीर को आज पूरी तरह से भारत में विलय करा दिया है।
यह भी पढ़े:-#patrikaUPnews-अब बदलेगा इस स्टेशन का नाम, डीएम ने प्रदेश सरकार को भेजा प्रस्ताव