scriptपूर्वांचल की 11 सीटों पर BSP ने उतारे नए चेहरे, मायावती की सोशल इंजीनियरिंग से BJP में खलबली | BSP new faces 11 seats of Purvanchal for Lok Sabha elections 2024 BJP SP troubled Mayawati social engineering | Patrika News
वाराणसी

पूर्वांचल की 11 सीटों पर BSP ने उतारे नए चेहरे, मायावती की सोशल इंजीनियरिंग से BJP में खलबली

UP Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव 2024 में बसपा ने नए चेहरे और जातिगत समीकरण के आधार पर टिकट देकर बीजेपी की मुश्किलें बढ़ा दी है।

वाराणसीApr 24, 2024 / 05:14 pm

Aman Kumar Pandey

mayawati cm yogi pm modi
Lok Sabha Election 2024: पूर्वी उत्तर प्रदेश में लगभग 20 ऐसे चेहरे हैं जो पहली बार लोकसभा चुनाव में अलग-अलग पार्टियों के सिंबल पर चुनावी मैदान में होंगे। नए चेहरों या पहली बार चुनाव लड़ने वालों को मौका देने के मामले में बहुजन समाज पार्टी सबसे आगे है। पूर्वांचल की 13 में से 11 सीटों पर BSP ने नए चेहरों पर अपना भरोसा जताया है।

BJP से 4 नए चेहरों को मौका 

BJP ने 13 में से 4 लोकसभा सीटों पर ऐसे लोगों को टिकट दिया है, जो पहली बार लोकसभा का चुनाव लड़ेंगे। बीजेपी ने पूर्वांचल की हॉट सीटों में से एक गाजीपुर सीट से समाजवादी पार्टी के अफजाल अंसारी के खिलाफ शिक्षक पारसनाथ राय पर दांव लगाया है। 
यह भी पढ़ें

शरिया कानून से नहीं अंबेडकर के संविधान से चलेगा देश, अमरोहा में कांग्रेस पर CM योगी का करारा हमला

जौनपुर लोकसभा सीट पर बीजेपी ने महाराष्ट्र कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और महाराष्ट्र सरकार में गृह राज्य मंत्री रहे कृपाशंकर सिंह को कैंडिडेट बनाया है। कृपाशंकर सिंह पहली बार लोकसभा का चुनाव लड़ रहे हैं। भदोही संसदीय सीट से बीजेपी ने डॉ. विनोद बिंद को अपना उम्मीदवार बनाया है।  BJP की सहयोगी दल सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी ने घोसी सीट से अरविंद राजभर को मैदान में उतारा है। अरविंद पहली बार लोकसभा के प्रत्याशी बने हैं। 

सपा से 3 नए चेहरों को मौका

समाजवादी पार्टी ने चंदौली लोकसभा सीट से उत्तर प्रदेश के पूर्व मंत्री वीरेंद्र सिंह को चुनाव मैदान में उतारा है। वह मूल रूप से वाराणसी के रहने वाले हैं और पहली बार लोकसभा का चुनाव लड़ रहे हैं।मिर्जापुर सीट से सपा ने राजेंद्र बिंद पर दांव लगाया है। इस सीट पर राजेश का मुकाबला अपना दल-एस की अनुप्रिया पटेल से है। मछलीशहर सुरक्षित सीट से सपा ने पेशे से अधिवक्ता प्रिया सरोज को मौका दिया है। प्रिया समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता तूफानी सरोज की बेटी हैं। रॉबर्ट्सगंज सीट पर सपा कैंडिडेट के नाम का ऐलान होना अभी बाकी है।
यह भी पढ़ें

Aaj ka Mausam: UP के इन जिलों में बारिश-लू-तूफान और बिजली कड़कने की संभावना

मायावती की सोशल इंजीनियरिंग से बीजेपी परेशान

बहुजन समाज पार्टी ने पूर्वांचल की 13 में से 11 सीटों पर नए और युवा चेहरों को उम्मीदवार बनाया है। इसके साथ ही बसपा ने टिकट वितरण में सीटों के हिसाब से जातिगत समीकरण का पूरा ख्याल रखा है। राजपूत बहुल सीट जौनपुर से BSP ने बाहुबली धनंजय सिंह की पत्नी श्रीकला रेड्डी को उम्मीदवार बनाया है, जबकि BJP ने यहां से कृपाशंकर सिंह को टिकट दिया है। इससे राजपूत मतदाताओं में बिखराव होने का खतरा है।
आजमगढ़ सीट पर बसपा ने भीम राजभर को उतारा है। इसके साथ ही BSP ने गाजीपुर से उमेश सिंह, मिर्जापुर से मनीष त्रिपाठी और चंदौली से सत्येंद्र मौर्य को चुनाव मैदान में उतारा है। लालगंज लोकसभा सीट से बीएचयू की डॉ. इंदु चौधरी और राबर्ट्सगंज सीट पर धनेश्वर गौतम को BSP ने मौका दिया है। बलिया सीट पर BSP ने पूर्व सैनिक लल्लन यादव को टिकट दिया है।
यह भी पढ़ें

चंद्रशेखर रावण कई मासूम लड़कियों की जिंदगी कर चुका है बर्बाद, वाल्मीकि समाज की लड़की ने वीडियो जारी कर लगाया आरोप

पूर्वांचल की भदोही सीट से अतहर अंसारी और मछलीशहर सुरक्षित सीट से से पूर्व आईएएस कृपाशंकर सरोज पर दांव लगाया है। दोनों पहली बार लोकसभा का चुनाव लड़ रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में बसपा ने प्रत्याशी बदल दिया है। अतहर जमाल लारी की जगह अब सैय्यद नेयाज अली BSP के टिकट पर चुनाव मैदान में हैं।

Home / Varanasi / पूर्वांचल की 11 सीटों पर BSP ने उतारे नए चेहरे, मायावती की सोशल इंजीनियरिंग से BJP में खलबली

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो