इससे पहले मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पंड्या ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। हैदराबाद की शुरुआत अच्छी रही और दोनों ओपनर्स ने पहले विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी की। पावरप्ले के आखिरी ओवर में जसप्रीत बुमराह ने टीम को पहली सफलता दिलाई और अभिषेक शर्मा को 11 के स्कोर पर पवेलियन भेजा। इसके बाद डेब्यूटेंट अंशुल कम्बोज ने मयंक अग्रवाल को बोल्ड कर टीम को 8वें ओवर में दूसरी सफलता दिला दी।
गेंद से हार्दिक ने किया कमाल
11वें ओवर में ट्रेविस हेड को पीयूष चावला ने 48 के स्कोर पर पेवेलियन भेजा। उन्होंने अपनी पारी में 30 गेंदों का सामना किया और 7 चौकों के साथ एक छक्का भी लगाया। इसके बाद हार्दिक पंड्या और पीयूष चावला ने कहर बरपाया और 124 के स्कोर पर हैदराबाद के 7 बल्लेबाजों को पवेलियन भेज दिया। यहां से कप्तान पैट कमिंस ने मोर्चा संभाला और टीम को 173 तक पहुंचाया। कमिंस ने 17 गेंदों में 2 चौके और 2 छक्कों की मदद से 35 रन बनाए।
सूर्या ने खेली शानदार शतकीय पारी
174 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई इंडियंस की शुरुआत खराब रही और दोनों ओपनर्स सस्ते में पवेलियन लौट गए। पारी के दूसरे ओवर में ईशान किशन 9 रन बनाकर आउट हुए तो चौथे ओवर में रोहित शर्मा को पैट कमिंस ने आउट कर दिया। नमन धीर को भुवनेश्वर कुमार ने खाता भी नहीं खोलने दिया और 9 गेंद बाद 0 पर पवेलियन भेजा। इसके बाद सूर्या और तिलक वर्मा ने मिलकर मुंबई को कोई और नुकसान नहीं होने दिया और 17.2 ओवर में ही मैच खत्म कर लिया। सूर्या ने 51 गेंदों में 12 चौके और 6 छक्कों की मदद से 102 रन की नाबाद पारी खेली तो तिलक वर्मा भी 37 रनों की पारी खेली।