रेप के आरोप में फरार चल रहे हैं घोसी सांसद अतुल राय ने दूसरी बार बनारस कोर्ट में सरेंडर के लिए अर्जी दी थी। कोर्ट ने सरेंडर के लिए 20 जून की तिथि निर्धारित की थी। निर्धारित तिथि पर घोसी सांसद अतुल राय को कोर्ट में पहुंचने के अटकलों के बीच सरेंडर की विधिक प्रक्रिया पूरी नहीं हो पायी। इसके बाद कोर्ट ने नयी तिथि 22जून निर्धारित की है। संभावना जतायी जा रही है कि घोसी सांसद नयी तिथि पर सरेंडर कर सकते हैं। एसएसपी आनंद कुलकर्णी से लेकर सीओ भेलूपुर अनिल कुमार लगतार घोसी सांसद की गिरफ्तारी का प्रयास करने की बात करते रहे हैं लेकिन पुलिस उनकी भनक तक नहीं लगा पायी है इससे पुलिस की भूमिका फिर सवालों के घेरे में आ गयी है।
यह भी पढ़े:-BSP के फरार सांसद को फिर लगा झटका, चस्पा हुई कुर्की की नोटिस घोसी सांसद ने रेप के आरोप से किया था इंकारलोकसभा चुनाव 2019 के पहले ही यूपी कॉलेज की पूर्व छात्रा ने बाहुबली मुख्तार अंसारी के खास माने जाने वाले अतुल राय पर रेप करने का आरोप लगाया था। लंका पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज करके बसपा नेता अतुल राय की गिरफ्तारी के लिए प्रयास शुरू किये थे। बसपा सुप्रीमो मायावती ने अतुल राय को राजनीतिक साजिश के तहत फंसाने का आरोप लगाया था और सीएम योगी आदित्यनाथ सरकार पर हमला बोला था इसके बाद अतुल राय ने घोसी संसदीय सीट से चुनाव जीत कर लोकसभा पहुंच चुके हैं लेकिन रेप के आरोप से अभी उन्हें मुक्ति नहीं मिली है।
यह भी पढ़े:-रेप के आरोप में फंसने के बाद भी बसपा सांसद पर मेहरबान पुलिस