यह भी पढ़े:-अवैध असलहा फैक्ट्री का भंडाफोड़, दो आरोपी गिरफ्तार
पीएम नरेन्द्र मोदी मां गंगा, बाबा काशी विश्वनाथ व बाबा काल भैरव मंदिर में दर्शन करने के बाद 26 अप्रैल को अपना नामंाकन दाखिल करेंगे। इसके बाद पीएम नरेन्द्र मोदी देश के अन्य हिस्सो में चुनावी रैली को संबोधित करने निकल जायेंगे। वाराणसी समेत पूर्वांचल की 13 सीटों पर सातवे चरण में 19 मई को मतदान होना है। ऐसे में छह चरण का मतदान खत्म हो जाने के बाद पीएम नरेन्द्र मोदी बनारस में डेरा डाल सकते हैं और पूर्वांचल की बची हुई सीटों पर बीजेपी को जीताने के लिए चुनावी रैली कर सकते हैं। पूर्वांचल की 26 में से 25 सीटों पर बीजेपी को लोकसभा चुनाव 2014 में विजय मिली थी लेकिन इस बार बीजेपी के इन सीटों पर चुनाव जीतने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ सकती है। बीजेपी को रोकने के लिए अखिलेश यादव व मायावती ने गठबंधन किया है और राहुल गांधी व प्रियंका गांधी की कांग्रेस भी बीजेपी को पटखनी देने में जुटी हुई है ऐसे में पीएम नरेन्द्र मोदी की चुनावी रैली से बीजेपी को फायदा हो सकता है। ऐसे में बीजेपी प्रत्याशी अपने संसदीय क्षेत्र में पीएम मोदी की रैली कराने के लिए पार्टी आलाकमान के सम्पर्क में हैं।
यह भी पढ़े:-गजब है इन बाहुबलियों की कहानी, किसी ने शुरू की नयी सियासी पारी तो किसी को नहीं मिला बड़े दल का टिकट