यह भी पढ़े:-विश्व के सबसे बुजुर्ग व्यक्ति ने पीएम नरेन्द्र मोदी को लेकर दिया बड़ा बयान, सभी दलो में मचेगी खलबली
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने रॉबर्ट वाड्रा के प्रियंका गांधी के वाराणसी से चुनाव लडऩे पर भी बयान दिया है। फिल्म में मशहूर एक्टर अजीत का डॉयलाग बोलते हुए कहा कि जमीन के सारे कागजात वाड्रा के पास हैं। वाड्रा को जमीने बहुत प्रिय हैं जहां पर जांच चल रही है पहले वहां जाकर अपनी सफाई दे। बनारस की जानता में होड़ मची है कि कितनी लाख वोट से पीएम नरेन्द्र मोदी को चुनाव जीताये। चुनाव आयोग के बैन के बाद भी सीएम योगी आदित्यनाथ के मंदिर जाने पर बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि वह मुख्यमंत्री होने के साथ ही गौरक्षपीठ के पीठाधीश्वर भी हैं। जहां पर भगवान हनुमान और माता दुर्गा की अराधना का विशेष महत्व होता है। मंदिरों में जाकर पूजा करना उनका स्वाभाविक कार्य हैं। यह डैमेज कंट्रोल नहीं, आस्था का विषय है। प्रदेश अध्यक्ष डा.महेन्द्रनाथ पांडेय ने साक्षी महाराज के आजम खा को इस्लाम से निकालने वाले बयान का समर्थन किया है कहा कि साक्षी महाराज ने जिम्मेदारी वाला बयान दिया है। इस्लाम धर्म में महिलाओं की इज्जत के लिए कई आयते हैं। आजम खा की जया प्रदा पर की गयी टिप्पणी निकृष्ट कोटी की है वह इस्लाम को बदमान कर रहे हैं। जेट एयरवेज कर्मचारियों ने पीएम नरेन्द्र मोदी से जेट संकट पर हस्तक्षेप की मांग की थी जिसको लेकर अखिलेश यादव ने पीएम नरेन्द्र मोदी पर तंज कसा था इस प्रश्र पर बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव 300 कमरों का जो होटल बनवा रहे हैं वही पैसे जेट एयरवेट के कर्मचारियों को शिफ्ट कर दें। अखिलेश यादव कम से कम जीवन में एक भलाई का करे। इससे कर्मचारियों को भला होगा।
यह भी पढ़े:-बीजेपी के दांव में फंसे सीएम योगी आदित्यनाथ, इस सीट के प्रत्याशी ने बदला सारा समीकरण