वाराणसी

योगी सरकार ने बदला नाम, मगर भाजपा की लिस्ट में अब भी इलाहाबाद

21 अक्टूबर को भाजपा ने भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश कार्यकारिणी की लिस्ट जारी की है

वाराणसीOct 22, 2018 / 05:00 pm

Akhilesh Tripathi

बीजेपी की नई लिस्ट

वाराणसी. योगी सरकार ने हाल ही में इलाहाबाद का नाम बदलकर प्रयागराज किया है । नाम बदलने को लेकर विरोध हो रहा है और इसको लेकर सियासत भी हो रही है। आधिकारिक रूप से इलाहाबाद की जगह प्रयागराज लिखा जाने लगा है, मगर नाम बदलने वाली पार्टी भाजपा की लिस्ट में अब भी प्रयागराज का नाम इलाहाबाद ही लिखा जा रहा है । 21 अक्टूबर को भाजपा ने भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश कार्यकारिणी की लिस्ट जारी की, जिसमें कई नेताओं को जिम्मेदारी दी गई है। इस लिस्ट में भाजपा ने अंकित पांडेय को इलाहाबाद की जिम्मेवारी दी है । भाजपा की इस लिस्ट में प्रयागराज की जगह इलाहाबाद नाम लिखा है ।
 

 

बता दें कि लंबे समय से संत और स्‍थानीय लोग इलाहाबाद का नाम बदलकर प्रयागराज करने की मांग कर रहे थे। अगले साल प्रयागराज में कुंभ मेले का आयोजन होने वाला है जिसमें दुनियाभर से करोड़ों लोगों के आने की संभावना है। कुंभ से पहले नाम बदलकर योगी सरकार ने भले ही एक खास वर्ग को खुश करने की कोशिश की है, मगर इसको लेकर सोशल साइट्स पर योगी सरकार को आलोचनाओं का सामना भी करना पड़ रहा है ।

Hindi News / Varanasi / योगी सरकार ने बदला नाम, मगर भाजपा की लिस्ट में अब भी इलाहाबाद

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.