scriptबीजेपी के इस नेता ने जन्मदिन पर किया बड़ा ऐलान, कहा नहीं लेंगे मंत्री पद का वेतन | BJP Minister Ravindra Jaiswal not take Salary at Ministerial post | Patrika News
वाराणसी

बीजेपी के इस नेता ने जन्मदिन पर किया बड़ा ऐलान, कहा नहीं लेंगे मंत्री पद का वेतन

सीएम योगी आदित्यनाथ सरकार में पहली बार बने हैं मंत्री, दो बार विधायक रहते हुए भी नहीं ली थी तनख्वाह

वाराणसीSep 02, 2019 / 11:48 am

Devesh Singh

BJP Minister Ravindra Jaiswal

BJP Minister Ravindra Jaiswal

वाराणसी. बीजेपी के इस नेता ने अपने जन्मदिन पर बड़ा ऐलान किया है। सीएम योगी आदित्यनाथ सरकार में पहली बार मंत्री बने रवीन्द्र जायसवाल ने कहा कि वह मंत्री पद का वेतन नहीं लेंगे। शहर उत्तरी से दो बार के विधायक रहते हुए भी एक बार वेतन नहीं लिया था इसी परम्परा को आगे भी कायम रखेंगे।
यह भी पढ़े:-यहां राज्यपाल ने कहा कि गर्वनर बनते ही बीजेपी से दिया था इस्तीफा
पीएम नरेन्द्र मोदी के संसदीय क्षेत्र बनारस के शहर उत्तरी से विधायक रवीन्द्र जायसवाल की यह पहल अन्य नेताओं के लिए नजीर बन सकती है। रवीन्द्र जायसवाल के पिता रामशंकर जायसवाल संघ के कार्यसेवक थे और वह चाहते थे कि उनका बेटा राजनीति में अपना नाम करे। रवीन्द्र जायसवाल जब राजनीति में आ रहे थे तो उनके पिता ने एक वायदा लिया था। पिता ने कहा था कि राजनीति का पैसा कभी घर मत लाना। राजनीति में समाज सेवा करने के लिए जा रहे रहे हो। बेटे ने अपने पिता से वायदा किया था कि वह राजनीति का पैसा कभी घर नहीं लायेंगे। बेटा पहले विधायक बना तो पिता से किया हुआ वायदा निभाया और एमएलए पद का वेतनमान कभी नहीं लिया। इसके बाद सीएम योगी आदित्यनाथ सरकार में जब मंत्रिमंडल का विस्तार हुआ तो पहली बार रवीन्द्र जायसवाल को स्टांप, न्यायालय, शुल्क तथा पंजीयन के राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) मिला है। मंत्री बनने के बाद रवीन्द्र जायसवाल ने अपने जन्मदिन १ सितम्बर को मनाया और इसी दिन वेतन नहीं लेने का ऐलान किया।
यह भी पढ़े:-इस मामले में पहली बार आया आजम खा का नाम, जांच में हुआ खुलासा

Hindi News / Varanasi / बीजेपी के इस नेता ने जन्मदिन पर किया बड़ा ऐलान, कहा नहीं लेंगे मंत्री पद का वेतन

ट्रेंडिंग वीडियो