छोटेलाल खरवार यूपी के राबर्ट्सगंज लोकसभा सीट से सांसद हैं । छोटेलाल खरवार 2014 में समाजवादी पार्टी का साथ छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए थे । बीजेपी में शामिल होने के बाद पार्टी ने उन्हें लोकसभा चुनाव में उम्मीदवार बनाया । मोदी लहर में छोटेलाल खरवार चुनाव जीत गये, उन्होंने बसपा के शारदा प्रसाद को हराया था । छोटेलाल खरवार को 3,78,211 और बसपा उम्मीदवार को 1,87,725 वोट मिले । बीजेपी का वोट प्रतिशत 42.69 जबकि, बसपा का वोट प्रतिशत 21.29 था ।
राबर्ट्सगंज से सांसद छोटेलाल खरवार का आरोप है कि भाजपा के लोगों ने ही उनके ब्लॉक प्रमुख भाई को साजिश करके हटवा दिया। उन्होंने विरोध किया तो उन्हें बुरा-भला कहा गया और जाति का नाम लेकर अभद्र बातें कही गई । जब उन्होंने पुलिस से शिकायत की तो पुलिस ने उनकी बात नहीं सुनी और उन्हें भगा दिया गया। छोटेलाल खरवार ने इसके बाद सीएम योगी आदित्यनाथ के खिलाफ मोर्चा खोल दिया था और पीएम मोदी को शिकायती पत्र भी लिखा था। कहा जा रहा है कि इस घटनाक्रम के बाद बीजेपी आलाकमान छोटेलाल खरवार से नाराज है और इसी वजह से उनका टिकट काटा जा रहा है।