scriptBHU में उठी छात्रसंघ बहाली की मांग, यूनिवर्सिटी प्रशासन पर लगाया दल विशेष की विचारधारा को बढ़ावा देने का आरोप | BHU students Demand restoration of students union in University campus | Patrika News
वाराणसी

BHU में उठी छात्रसंघ बहाली की मांग, यूनिवर्सिटी प्रशासन पर लगाया दल विशेष की विचारधारा को बढ़ावा देने का आरोप

-छात्रों ने किया प्रदर्शऩ-विश्वविद्यालय प्रशासन पर खास तरह की राजनीति को बढावा देने का आरोप

वाराणसीOct 17, 2019 / 05:42 pm

Ajay Chaturvedi

BHU

BHU

वाराणसी. बनारस हिंदू विश्वविद्यालय में गुरुवार को जहां एक तरफ इतिहास के पुनर्लेखन पर चर्चा चली। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ और केंद्रीय कौशल विकास मंत्री डॉ महेंद्र नाथ पांडेय ने बनारस हिंदू विश्वविद्यालय के भारत अध्ययन केंद्र के प्रयास की मुक्त कंठ सराहना की। वहीं दूसरी ओर छात्रों ने छात्रसंघ बहाली की मांग को लेकर प्रदर्शन किया।
भगत सिंह छात्र मोर्चा के कार्यकर्ताओं छात्रसंघ बहाली की मांग को लेकर जमकर प्रदर्शन किया। यह दीगर है कि इसकी सूचना मिलते ही लंका थाने की पुलिस ने मौके पर भारी मात्रा में पुलिस फोर्स तैनात कर दिया। वैसे यह मांग विश्वविद्यालय परिसर में बुधवार की रात से ही उठने लगी थी। जगह-जगह पोस्टर भी लगाए गए थे। हालांकि गृहमंत्री के आगमन के मद्देनजर पोस्टरों को विश्वविद्यालय प्रशासन ने सुबह होते ही हटा दिया था।
इस बीच प्रदर्शनकारी संगठन से जुड़े कार्यकर्ता विश्वनाथ ने विश्वविद्यालय प्रशासन पर तानाशाही का आरोप लगाया। साथ ही कहा कि यह प्रशासन खास तरह की राजनीति को बढ़ावा दे रहा है। कहा की हम गृहमंत्री अमित शाह का विरोध कर रहे है उनके कार्यकाल में कश्मीर, और असम के हालात बेहद नाजुक है।
कार्यकर्ताओं ने कहा की देश में महंगाई का आलम किसी से छिपा नहीं है, पूरा देश मंदी का दंश को झेल रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि विश्वविद्यालय प्रशासन लगातार विशेष विचारधारा को आगे बढ़ा रहा है। ऐसे में परिसर में छात्रसंघ नितांत जरूरी है। तत्काल इसकी बहाली की जानी चाहिए ताकि सभी प्रकार के कार्यक्रम विश्वविद्यालय परिसर में सभी विचारधाराओं को समान रूप से काम करने का मौका मिले। इस दौरान कुछ छात्र डफली बजाकर गृहमंत्री और बीजेपी के खिलाफ नारेबाजी भी की।

Hindi News / Varanasi / BHU में उठी छात्रसंघ बहाली की मांग, यूनिवर्सिटी प्रशासन पर लगाया दल विशेष की विचारधारा को बढ़ावा देने का आरोप

ट्रेंडिंग वीडियो