मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी बीएचयू प्रशासन से इस बाबत वर्चुअल बैठक कर हालात सुधारने के निर्देश दिए थे तो वहीं इस्तीफे से कुछ घंटे पहले केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने भी फोन कर मामले पर फीडबैक किया था। फिलहाल चर्चाओं के इतर अब प्रोफेसर एसके माथुर ने इस्तीफा दे दिया है। शताब्दी सुपर स्पेशलिटी कंपलेक्स में बनाए गए कोरोना वार्ड में हर रोज दिक्कतों की शिकायतें आ रही थी। वाराणसी के डीएम कौशलराज शर्मा ने भी इसको लेकर पत्र लिखा था। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय तक भी पत्र लिखे गए थे। एक दिन पहले यूनिवर्सिटी प्रशासन की बैठक हुई थी ऐसे में इन तमाम सारी घटनाओं को प्रोफेसर एसके माथुर के इस्तीफे से जोड़कर देखा जा रहा है।
ये भी पढ़ें – शर्मनाक: कोरोना संक्रमित के शव को बिल जमा नहीं करने पर अस्पताल ने बनाया बंधक
प्रोफेसर केके गुप्ता ने संभाला एमएस का चार्ज
पहले भी बीएचयू में अंतर्विरोध और अन्य आरोपों के कारण कई चिकित्सा अधीक्षकों को पद छोड़ना पड़ा था। प्रोफेसर गुप्ता और प्रोफेसर माथुर में बहस भी हुई थी हालांकि विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से ऐसी किसी भी बात से इनकार किया गया। फिलहाल जिम्मेदारी संभालने के बाद प्रोफेसर केके गुप्ता ने कहा कि कोरोना काल में मरीजों को ठीक से इलाज दे सकें यही उनकी जिम्मेदारी है, उनकी कोशिश रहेगी कि उनको जो जिम्मेदारी मिली है उसका वह बखूबी निर्वहन कर सकें।