FIR में शामिल अज्ञात कहां है?
अजय राय ने अपनी एफआईआर में कहा था कि वह भाई अवधेश के साथ अपने घर के बाहर खड़े थे। तभी वैन से पहुंचे इन लोगों ने अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। अवधेश राय को कई गोलियां लगीं और उनकी मौत हो गई। अजय की FIR की विवेचना के बाद पुलिस ने चार्जशीट की। चार्जशीट में मुख्तार अंसारी, अब्दुल कलाम, भीम सिंह, कमलेश सिंह और राकेश न्यायिक का नाम आया। एक शख्स जो अज्ञात था, वो विवेचना से दूर रहा और फिर मुकदमे के 32 सालों में भी उसका कोई पता नहीं चल सका।
अदालत ने सोमवार को इस मामले में अपना फैसला सुना दिया है। मामले में मुख्तार अंसारी को उम्रकैद हुई है। इस फैसले से अजय राय खुश नजर आए। हालांकि अभी भी उस अज्ञात का पता नहीं चल सका है, जो FIR में था। इस शख्स को 32 साल में ना पुलिस ने तलाशने की कोशिश की ना ही उसे इस केस को लड़ रहे अजय राय तलाश पाए हैं। स्थानीय लोगों के लिए अब भी ये अज्ञात अबूझ पहले ही है, जिसके अवधेश पर गोली बरसाने वालों में शामिल होने का आरोप था।