नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन ने जलकल सचिव को निर्देश देते हुए कहा कि सीवर व्यवस्था को ठीक करने के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ सरकार ने अतिरिक्त जनशक्ति स्वीकृत की है इसलिए अधिकारी अब संसाधन कमी का बहाना नहीं बना पायेंगे। बैठक में ही बीजेपी एमएलसी लक्ष्मण आचार्य ने बताया कि बीएचयू मालवीय मूर्ति के पास व ट्रामा सेंटर से गंगा की तरफ जाने वाले मार्ग पर हमेशा सीवर ओवरफ्लो रहता है। इस पर नगर विकास मंत्री ने अधिकारियों को जमकर फटकार लगायी। कहा कि तुरंत जाये और मौका मुआयना करके आवश्यक कार्रवाई करे। नगर विकास मंत्री ने कहा कि नगर निगम में 147 वें वित्त का 125 करोड़ की धनराशि अभी पड़ी हुई है। इसी धनराशि से कार्य योजना बना कर काम शुरू करे। उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश में नगर निगम में चार हजार करोड़ की धनराशि अभी पड़ी हुई है। उसका उपयोग करके लोगों को आधारभूत सुविधा दी जाये।
यह भी पढ़े:-CAA के खिलाफ आंदोलन करने वालों को पता नहीं किस चीज का कर रहे विरोध नगर आयुक्त करे सफाई, सीवर व पेयजल की साप्ताहिक समीक्षा नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन ने कहा कि शहर की सफाई, सीवर व पेयजल कार्य प्रगति की साप्ताहिक समीक्षा नगर आयुक्त करे। ज्वाइंट एमडी को जल निगम एंव नगर आयुक्त को जलकल द्वारा कराये जा रहे कार्यो का पर्यवेक्षण करने को भी कहा है। बैठक में जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा, बीजेपी के जिलाध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा, बीजेपी महानगर अध्यक्ष विद्यासागर राय, नगर आयुक्त गौरांग राठी, सीडीओ मधुसूदन हुलगी आदि लोग उपस्थित थे।
यह भी पढ़े:-महाकाल एक्सप्रेस सप्ताह में इतने दिन चलेगी, यह हो सकता रूट