वाराणसी

श्रीकाशी विश्वनाथ धाम के चारों द्वार का नामकरण, नंदी द्वार वीआईपी प्रवेश के लिए आरक्षित

तीन साल से बंद चल रहे सरस्वती फाटक खोला गया। धाम के चौथे प्रवेश द्वार का नाम नंदी द्वार होगा। इसे वीआईपी लोगों के लिए आरक्षित किया गया है। विशेष मौकों पर मंदिर प्रबंधन आवश्यकता अनुसार इस द्वार का प्रयोग करेगा। बाकी दो द्वार प्रवेश द्वार होगा। यहीं से श्रद्धालु मंदिर प्रांगण पहुंचेंगे।

वाराणसीDec 26, 2021 / 05:38 pm

Karishma Lalwani

All Gates of Shree Kashi Vishwanath Dham Will Have a Name

वाराणसी. बाबा विश्वनाथ का भव्य मंदिर बनकर तैयार हो चुका है। 13 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंदिर की आधारशिला रखी थी। अब बाबा के दरबार में नियमित रूप से भक्तों की भीड़ रहती है। नए साल में काशी विश्वनाथ मंदिर एक नए कलेवर में नजर आएगा। बाबा विश्वनाथ धाम के सभी द्वार का नामकरण होगा। धाम के चारों प्रवेश द्वारों को खोलने की कवायद जारी है। तीन साल से बंद चल रहे सरस्वती फाटक खोला गया। धाम के चौथे प्रवेश द्वार का नाम नंदी द्वार होगा। इसे वीआईपी लोगों के लिए आरक्षित किया गया है। विशेष मौकों पर मंदिर प्रबंधन आवश्यकता अनुसार इस द्वार का प्रयोग करेगा। बाकी दो द्वार प्रवेश द्वार होगा। यहीं से श्रद्धालु मंदिर प्रांगण पहुंचेंगे।
यह भी पढ़ें

Kashi Vishwanath Dham Inaugration: काशी विश्वनाथ की पूजा कर रहे प्रधानमंत्री मोदी, कॉरिडोर का निर्माण करने वालों पर की पुष्प वर्षा

सुरक्षा प्वाइंट का भी नामकरण

बाबा दरबार में लगने वाले सभी दरवाजे राजस्थान के जालोर के रामसीन गांव में तैयार किए गए हैं। इनकी सफाई और पॉलिश का काम धाम में ही किया गया है। दरवाजों की कीमत लाखों में आंकी गई है। घाट से आने वाले श्रद्धालु गंगा द्वार से मंदिर प्रांगण जाएंगे। सड़क मार्ग से दर्शनार्थी ढुंढिराज द्वार से मंदिर में प्रवेश करेंगे। दशाश्वमेध त्रिपुरभैरवी गलियों से होते हुए दर्शनार्थी सरस्वती द्वार से मंदिर जाएंगे। बाबा के दरबार में लगे चारों दरवाजों का वजन 13 टन के करीब है। द्वार के साथ ही मंदिर परिसर में बने सुरक्षा प्वाइंट का नाम पास के भवन के नाम से जाना जाएगा। इसके लिए प्रशासन जल्द रिपोर्ट तैयार करेगा।

Hindi News / Varanasi / श्रीकाशी विश्वनाथ धाम के चारों द्वार का नामकरण, नंदी द्वार वीआईपी प्रवेश के लिए आरक्षित

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.