scriptअपराधी ने नहीं लगाये 50 पौधे तो लग जायेगा गुंडा एक्ट | Adm court order a criminal to plant 50 plant in varanasi | Patrika News
वाराणसी

अपराधी ने नहीं लगाये 50 पौधे तो लग जायेगा गुंडा एक्ट

लगाये गये पौधों की फोटो व ग्रामीणों का सहमति पत्र कोर्ट में करना होगा पेश, जानिए क्या है कहानी

वाराणसीAug 16, 2019 / 06:53 pm

Devesh Singh

Court

Court

वाराणसी. अपराधी ने 50 पौधे नहीं लगाये तो गुंडा एक्ट लग जायेगा। अपराधी को एक पखवारे में लगाये गये पौधे की फोटो खीचने के साथ ग्रामीणों से सहमति पत्र लेकर उसे कोर्ट में जमा करना होगा। शुुक्रवार को बनारस में एडीएम (प्रशासन) राजेश कुमार श्रीवास्तव की अदालत का यह निर्णय सुना कर पर्यावरण संरक्षण को लेकर बड़ा संदेश दिया है।
यह भी पढ़े:-अटल बिहारी वाजपेयी ने इस बच्चे का नाम रखा था आपातकाल, जानिए बड़ा होकर क्या कर रहा वह बेटा
फूलपुर पुलिस ने वर्ष 2006 में आरोपी प्रमोद कुमार यादव के खिलाफ गुंडा अधिनियम के तहत कार्रवाई की थी। इसके बाद जिला मजिस्ट्रेट ने 30 जुलाई 2007 को इसी कार्रवाई की पुष्टि करते हुए आरोपी प्रमोद कुमार यादव को छह माह के लिए जिले की समीा से बाहर रखने का आदेश दिया था। इसी आदेश का चुनौती देते हुए आरोपी ने मंडल के आयुक्त की कोर्ट में अपील की थी। शुक्रवार को इसी मामले में सुनवाई हुई। कोर्ट ने सुनवाई मेंं कहा कि प्रमोद को एक पखवारे में ५० पौधे लगाने होंगे। लगाये गये सारे पौधों की फोटो खीचनी होगी और ग्रामीणों से लगाये गये पौधे की सहमति पत्र लेना होगा। सारे दस्तावेज को कोट में जमा किया जायेगा। इस मामले में अगली सुनवाई 30 अगस्त को होगी। आरोपी यह सारे काम करेगा। तभी गुंडा नियंत्रण अधिनियम के तहत जारी नोटिस को वापस लिया जायेगा। कोर्ट के इस निर्णय को नजीर के रुप में देखा जा रहा है। बताते चले कि बीते माह मऊ की सेशन कोर्ट ने भी एक ऐसा ही निर्णय सुनाया था। वहां की कोर्ट ने आरोपी की जमानत स्वीकार करने के लिए पौधरोपण की शर्त लगायी थी और कहा था कि कोर्ट में हाजिरी की माफी चाहिए तो न्यूनतम एक पौधा लगाना होगा। कोर्ट के इन निर्णयों को पर्यावरण संरक्षण से जोड़ कर देखा जा रहा है जो आज के समय की सबसे बड़ी जरूरत है।
यह भी पढ़े:-यह चार बाहुबली नहीं दिखा पाये थे ताकत, मुख्तार अंसारी का ही दिखा था जलवा

Hindi News / Varanasi / अपराधी ने नहीं लगाये 50 पौधे तो लग जायेगा गुंडा एक्ट

ट्रेंडिंग वीडियो