वाराणसी

प्रयागराज स्टेशन पर 77 दिन का मेगा ब्लॉक, वाराणसी जंक्शन से गुजरने वाली कई ट्रेनें प्रभावित

Varanasi News: प्रयागराज स्टेशन पर 77 दिन का मेगा ब्लॉक रेलवे ने लिया है। प्लेटफार्म नंबर चार के बाद अब प्लेटफार्म नंबर 9 और 10 पर 77 दिन का मेगा ब्लॉक लिया गया है।

वाराणसीOct 15, 2023 / 09:11 am

SAIYED FAIZ

Varanasi News: प्रयागराज रेलवे जंक्शन को एयरपोर्ट जैसे लुक देने के लिए रेलवे लगातार कार्य कर रहा है। 970 करोड़ के इस प्रोजेक्ट के लिए 16 अक्टूबर से 31 दिसंबर तक स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 9 और 10 को बंद किया जा रहा है। इस 77 दिन के ब्लॉक से पांच जोड़ी ट्रेनें निरस्त की गईं हैं तो 16 ट्रेनों का रुट बदल दिया गया है। लखनऊ रेल मण्डल के वाराणसी जंक्शन और जौनपुर गुजरने वालीं कई ट्रेनें प्रभावित होंगी।
ये ट्रेनें रहेंगी निरस्त

उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के अधिकारियों के अनुसार उत्तर रेलवे के कैंट रेलवे स्टेशन (वाराणसी जंक्शन) से होकर गुजरने वाली 1025/1026 दादर-बलिया, 1027/1028 दादर-गोरखपुर, 7651/7652 छपरा-जालना और 9525/9526 ओखा-नाहरलागुन और उत्तर रेलवे के जौनपुर जंक्शन से होकर प्रयागराज जाने वाली 4055/4056 बलिया-आनंद विहार को लेकर कुल 10 जोड़ी यात्री गाड़ियां निरस्त रहेंगी।
ये ट्रेनें नहीं जाएंगी प्रयागराज

रेलवे के अनुसार कई ट्रेनें छिवकी से ही अपनी गंतव्य को चली जाएंगी इन्हे प्रयागराज स्टेशन पर नहीं लिया जाएगा। इसमें 15559/15560 दरभंगा-अहमदाबाद, 15017/15018 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनल, 15267/15268 रक्सौल-लोकमान्य तिलक टर्मिनल, 11037/11038 पुणे/गोरखपुर, 11033/11034 दरभंगा-पुणे, 18609/18610 रांची-लोकमान्य तिलक टर्मिनल और 22131/22132 बनारस पुणे ज्ञानगंगा एक्सप्रेस प्रयागराज स्टेशन नहीं जाएगी।

Hindi News / Varanasi / प्रयागराज स्टेशन पर 77 दिन का मेगा ब्लॉक, वाराणसी जंक्शन से गुजरने वाली कई ट्रेनें प्रभावित

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.