वास्तु टिप्स

रात में नहीं आती नींद तो अपनाएं ये वास्तु टिप्स, जानें अनिद्रा के ज्योतिषीय उपाय

Vastu Tips For Health Problems Hindi: नींद न आने की समस्या आजकल आम होती जा रही है। नींद पूरी न होने और अनिद्रा की समस्या से कई परेशानियां हो रहीं हैं। कई लोग इसके लिए नींद की दवा ले रहे हैं, इसका भी बहुत सेवन मुश्किल में डाल सकता है। ऐसे में नींद न आने और अनिद्रा की समस्या के निदान के लिए कुछ ज्योतिषीय उपाय अपना सकते हैं।

नई दिल्लीJan 17, 2025 / 03:22 pm

Manoj Kumar

vastu tips for health problems hindi

Vastu Tips For Health Problems Hindi : अजमेर की वास्तुविद नीतिका शर्मा के अनुसार कई बार नींद न आने का कारण तनाव नहीं, वास्तु दोष होता है। वास्तु शास्त्र के मुताबिक घर में वास्तु दोष होने से परिवार के लोगों को अच्छी नींद नहीं आती है। वास्तु शास्त्र में अच्छी नींद के लिए कई तरह के उपाय बताए गए हैं।
इन नियमों का पालन करने से नींद में आ रही समस्या खत्म हो सकती है। इसलिए अगर आप नींद न आने की समस्या से पीड़ित हैं तो आपको एक बार अपने बेडरूम के वास्तु पर जरूर ध्यान देना चाहिए।

बेडरूम में आईना ना लगाएं (Vastu Tips For Mirror Bedroom)

Vastu Tips For Health Problems Hindi : ज्योतिषाचार्य नीतिका शर्मा के अनुसार बेडरूम में आईना न लगाएं। वास्तुशास्त्र के अनुसार बेडरूम में आईना लगाने से नींद में बाधा आती है। यदि बेडरूम में आईना है तो रात को सोते समय उसे किसी कपड़े से ढंक दें। इसके अलावा बेडरूम में कभी भी झाड़ू नहीं रखनी चाहिए।

इलेक्ट्रॉनिक सामान (Electronic Items Vastu Tips)


Vastu Tips For Health Problems Hindi : ज्योतिषाचार्य नीतिका शर्मा के अनुसार कई लोग अपने बेडरूम में इलेक्ट्रॉनिक सामान जैसे- टीवी या कंप्यूटर रखते हैं, जबकि वास्तु शास्त्र में इसे सही नहीं माना गया है। ऐसे में भूलकर भी इन चीजों को अपने बेडरूम में न रखें, क्योंकि ऐसा करने से नींद न आने की समस्या बढ़ने लगती है।
यह भी पढ़ें : Vyapar Vridhi Vastu Tips: ज्योतिष के इन उपायों से व्यापार में हो सकता है लाभ, एक बार आजमाकर देखें ये व्यापार वृद्धि वास्तु टिप्स

बेड की सही दिशा (Bedroom Vastu Tips)

वास्तु विशेषज्ञ नीतिका शर्मा ने बताया (Vastu Tips For Health Problems Hindi) कि अपने कमरे में बेड का ध्यान रखें। वास्तुशास्त्र के अनुसार, बेडरूम में कभी भी बिस्तर उत्तर-पूर्व दिशा में नहीं होना चाहिए। ऐसा होने से नींद में बाधा आ सकती है और आप ठीक से सो नहीं पाते हैं।

बेड पर न खाएं खाना (Vastu Tips For Food )

Vastu Tips For Health Problems Hindi : ज्योतिषाचार्य नीतिका शर्मा के अनुसार वास्तुशास्त्र की मानें तो बिस्तर पर बैठकर खाना नहीं खाना चाहिए। ऐसा करने से नींद में खलल पड़ती है और अच्छी नींद नहीं आती। वहीं घर के सभी सदस्यों को एक साथ भोजन करना चाहिए। ऐसा करने से मन में शांति रहती है आप खुशी महसूस करते हैं, जिससे नींद अच्छी आती है।

घी का दीपक (Vastu Tips For Deepak)

Vastu Tips For Health Problems Hindi

नीतिका शर्मा ने बताया कि यदि नींद बार-बार टूटती है, तो रात को सोते समय बेडरूम में देसी घी का दीपक जलाकर सोना चाहिए। ऐसा करने से अच्छी नींद आती है। वास्तु शास्त्र के अनुसार, बेडरूम में पलंग लकड़ी का होना चाहिए। इसके साथ ही चौकोर आकार के पलंग पर सोना अच्छा माना जाता है। कहा जाता है कि इससे अच्छी नींद आती है।

बेडरूम में ना रखें पानी (Vastu Tips For Water)

वास्तु विशेषज्ञ नीतिका शर्मा ने बताया कि बेडरूम में कभी भी पानी की बोतल या दूसरा कोई जल पात्र न रखें। दरअसल, पानी के चलते मन-मस्तिष्क पर नकारात्मक प्रभाव पड़ता है। इसके साथ ही अगर आपके बेडरूम के ठीक ऊपर पानी की टंकी हो तो उसके लिए बेड के ऊपर लकड़ी का कृत्रिम छत या आवरण जरूर लगवा लें। इससे पानी का प्रभाव कम हो जाएगा।

Hindi News / Astrology and Spirituality / Vaastu Tips / रात में नहीं आती नींद तो अपनाएं ये वास्तु टिप्स, जानें अनिद्रा के ज्योतिषीय उपाय

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.