ऑफिस टिप्स (Office Vastu Tips)
एक अच्छा जीवन जीने के लिए धन कमाना बहुत जरूरी होता है। इसलिए कुछ लोग व्यापार करते हैं, तो कुछ नौकरी करके धन कमाते हैं। कई जगहों पर नौकरीपोशा लोगों को देखा जाता है कि वह अपने काम और कार्यक्षेत्र से बहुत परेशान होंते हैं। कभी ऑफिस में अपनी परफॉर्मेंस को लेकर उन्हें चिंता सताती रहती है, तो कभी अपने बॉस के साथ अच्छे संबंध बनाए रखने के लिए वह तरह-तरह से उन्हें खुश रखने का प्रयास करते हैं। मगर कई बार लाख कोशिशों के बाद भी बॉस काम से संतुष्ट नहीं हो पाते हैं। इस कारण हम पूरे दिन तनाव में भी रहते हैं। तो आइए जानते हैं बॉस को खुश करने के आसान टिप्स..
बॉस को खुश करने के आसान टिप्स (Easy tips to happy your boss)
1. ऐसा कहा जाता है कि भगवान सूर्य देव की पूजा करने से व्यक्ति के जीवन में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है। इसके साथ ही वह सभी कार्य अच्छे से भी कर पाता है। अगर आप भी नियमित रूप से सूर्य देव को तांबे के लोटे से जल अर्पण करे। और 11 बार ॐ हीं हीं सूर्याय नमः । मंत्र का जाप करगें, तो आपके ग्रह भी मजबूत भी होंगे और आपके बॉस भी आपसे प्रसन्न होंगे। यह भी पढ़ेः राजस्थान का एक अनोखा मंदिर जहां देवी-देवताओं की नहीं, बल्कि बुलेट बाइक की होती है पूजा, एक बार जरूर करें दर्शन 2. ज्योतिष शास्त्र में गुरु ग्रह को बहुत ही महत्व दिया गया है। इस ग्रह से व्यक्ति का मान-सम्मान, यश और आदर जुड़ा होता है। अगर गुरु ग्रह से जुड़ा कोई वास्तु दोष आपकी कुंडली में है, तो कार्यक्षेत्र में आपको कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है। इसलिए गुरुवार के दिन आपको केले की जड़ का पूजन करना चाहिए। यह पूजन केसर, चने की दाल और हल्दी से कर सकते हैं।
3. ऐसा कहा जाता है कि हाथ की हथेली में देवी लक्ष्मी का वास होता है। अगर आप सुबह सो कर उठते ही सबसे पहले अपने हाथों की हथेलियां देखते हैं, तो करियर से जुड़ी लगभग हर परेशानी दूर हो जाती है। ऐसा करने पर मन में सकारात्मक विचार आते हैं, जिससे मन प्रसन्न रहका है और हर काम अच्छे भाव से करने में मदद मिलती है। इससे आपकी कार्य क्षमता में भी वृद्धि होगी साथ ही आपके बॉस भी खुश होंगे।
यह भी पढ़ेः ये हैं हिंदू धर्म के प्रमुख 16 संस्कार, जन्म के पूर्व से लेकर मरण तक किए जाते हैं ये संस्कार 4. ऑफिस में बॉस या अधिकारियों के साथ चल रही परेशानियों को खत्म करने के लिए आपको किसी गरीब व्यक्ति को शनिवार के दिन बादाम का दान करना चाहिए। आप बुधवार के दिन हल्दी और चावल का दान कर सकते हैं, ऐसा करने पर बॉस के साथ आपके संबंध मधुर बनेंगे।
5. बॉस को खुश करने के लिए रोजाना 31 बार इन मंत्रों का जप करना चाहिए। ॐ भूर्भुवः स्वः तत्स॑वितुवरे॑ण्य भर्गो॑ देवस्यं धीमहि धियो यो नः प्रचोदयात् और 31 बार महामृत्युंजय मंत्र ॐ त्र्यम्बकं यजामहे सुगन्धिं पुष्टिवर्धनम् उर्वारुकमिव बन्धनान्मृत्योर्मुक्षीय मामृतात् का जाप करना चाहिए । इससे आपके मन-मस्तिष्क में सकारात्मक ऊर्जा प्रवेश होती है।
डिस्क्लेमरः इस आलेख में दी गई जानकारियां पूर्णतया सत्य हैं या सटीक हैं, इसका
www.patrika.com दावा नहीं करता है। इन्हें अपनाने या इसको लेकर किसी नतीजे पर पहुंचने से पहले इस क्षेत्र के किसी विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें।