scriptयूपी में भाजपा को कहां हो रहा नुकसान? फलोदी सट्टा बाजार की चौंकाने वाली भविष्यवाणी | Phalodi Satta Bazar latest prediction in up lok sabha elections 2024 live update | Patrika News
नोएडा

यूपी में भाजपा को कहां हो रहा नुकसान? फलोदी सट्टा बाजार की चौंकाने वाली भविष्यवाणी

Phalodi Satta Bazar: लोकसभा चुनाव 2024 के सातवें चरण में आठ राज्यों की 57 सीटों पर शनिवार को मतदान हो रहा है। इसमें यूपी की 13 लोकसभा सीटें भी शामिल हैं। इसी बीच फलोदी सट्टा बाजार ने यूपी में भाजपा को मिलने वाली कुल सीटों की संख्या बता दी है।

नोएडाJun 01, 2024 / 12:59 pm

Vishnu Bajpai

Phalodi Satta Bazar: यूपी में भाजपा को कहां हो रहा नुकसान? फलोदी सट्टा बाजार की चौंकाने वाली भविष्यवाणी

Phalodi Satta Bazar: यूपी में भाजपा को कहां हो रहा नुकसान? फलोदी सट्टा बाजार की चौंकाने वाली भविष्यवाणी

Phalodi Satta Bazar: लोकसभा चुनाव 2024 के सातवें चरण में आठ राज्यों की 57 सीटों पर शनिवार को मतदान हो रहा है। इसमें यूपी की 13 लोकसभा सीटें भी शामिल हैं। इसी बीच यूपी में भाजपा को मिलने वाली कुल सीटों को लेकर फलोदी सट्टा बाजार गरमा गया है। हालांकि लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर तमाम चुनावी विश्लेषकों के साथ-साथ अलग-अलग जगहों के सट्टा बाजार अपने-अपने दावे कर रहे हैं, लेकिन राजस्थान के फलोदी सट्टा बाजार ने उत्तर प्रदेश के नतीजों को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है। आइए जानते हैं फलोदी सट्टा बाजार भाजपा को यूपी में कितनी सीटें दे रहा है?
19 अप्रैल 2024 को देश में शुरू हुआ लोकसभा चुनाव बस अब अपनी समाप्ति की ओर है। शनिवार यानी एक जून को सातवें और आखिरी फेज की वोटिंग चल रही है। इसके साथ ही चार जून को लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजे घोषित किए जाएंगे। हालांकि इससे पहले चुनाव के नतीजे कैसे होंगे? इसको लेकर कयासों का बाजार गर्म हो गया है।
यह भी पढ़ेंः रायबरेली और अमेठी का कौन बन रहा ‘सरदार’? Exit Poll से पहले भाजपा-कांग्रेस की धड़कनें बढ़ीं

तमाम चुनावी विश्लेषकों के साथ-साथ अलग-अलग जगहों के सट्टा बाजार अपने-अपने दावे कर रहे हैं, लेकिन राजस्थान के फलोदी सट्टा बाजार (Phalodi Satta Bazar) ने उत्तर प्रदेश के नतीजों को लेकर बड़ी भविष्यवाणी कर दी। राजस्‍थान के फलोदी सट्टा बाजार (Phalodi Satta Bazar) के अनुसार यूपी में पोलिंग कम होने से भाजपा को मामूली नुकसान हो सकता है। इसके बावजूद उत्तर प्रदेश में इस बार वहां 80 में से करीब 63 से 65 सीट भाजपा को मिलने वाली हैं।

Phalodi Satta Bazar Latest News: 2019 के लोकसभा चुनाव में BJP को यूपी में कितनी सीटें मिली थीं?

साल 2019 के लोकसभा चुनाव में भाजपा को उत्तर प्रदेश में 62 सीटें मिली थीं। जबकि दो सीटें सहयोगी दलों ने जीती थीं। यानी यूपी में NDA ने 64 सीटों पर जीत हासिल की थी। साल 2019 के लोकसभा चुनाव में सपा और बसपा गठबंधन में थे। इसमें बसपा को 10 और सपा को 5 सीटों पर जीत हासिल हुई थी। जबकि कांग्रेस एकमात्र रायबरेली सीट पर ही जीत पाई थी। साल 2019 के लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश में मिले वोट शेयर का हिसाब देखा जाए तो भाजपा को 49.6 प्रतिशत वोट मिले थे। जबकि दूसरे स्थान पर बसपा को यूपी में 19.3 प्रतिशत और तीसरे स्थान पर रहने वाली सपा को 18 प्रतिशत वोट मिले थे। लोकसभा चुनाव 2024 में फलोदी सट्टा बाजार ने देश में भाजपा के 300-302 सीटें जीतने का अनुमान लगाया है। वहीं कांग्रेस को 55 से 65 सीटें मिलने का आकलन है।
नोटः यहां पर दी गई जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स और सट्टा बाजारों के जानकारों के माध्यम से दी गई है। हमारा उद्देश्य सट्टा को किसी भी प्रकार से प्रोत्साहन करना नहीं है।

Hindi News / Noida / यूपी में भाजपा को कहां हो रहा नुकसान? फलोदी सट्टा बाजार की चौंकाने वाली भविष्यवाणी

ट्रेंडिंग वीडियो