scriptUP Rain: यूपी में ‘टाइफून यागी’ का बढ़ेगा असर, मॉनसून मचाएगा कोहराम, दर्जनों जिलों में 18 सितंबर तक तूफानी बारिश का अलर्ट | UP Weather: Impact of 'Typhoon Yagi' in UP, monsoon will create havoc, alert of stormy rain in 14 districts till September 18 | Patrika News
यूपी न्यूज

UP Rain: यूपी में ‘टाइफून यागी’ का बढ़ेगा असर, मॉनसून मचाएगा कोहराम, दर्जनों जिलों में 18 सितंबर तक तूफानी बारिश का अलर्ट

UP Weather Forecast: यूपी में मॉनसून का मिजाज समझ से परे चल रहा है। जिसका कारण यागी तूफान माना जा रहा है। कभी मानसून की रफ्तार थम रही है, तो कभी जोर पकड़ रही है। ऐसे में मौसम विभाग ने प्रयागराज मण्डल समेत 14 जिलों में अगले 3 दिनों तक भारी बारिश होने की संभावना जताई है। यूपी के कई हिस्सों में तो बारिश शुरू भी हो गई है।

वाराणसीSep 16, 2024 / 07:04 pm

Krishna Rai

UP Weather alert: यूपी में मौसम का मिजाज पल-पल बदल रहा है। भारी बारिश से हाल बेहाल हो रहा है। कई जिले बाढ़ की जद में हैं। मौसम के इस खेल के बीच एक बार फिर मौसम विभाग ने भारी बारिश की भविष्यवाणी कर दी है। मौसम विभाग के अनुसार सोमवार यानी की आज, यूपी के कई हिस्सों में भारी बारिश हो सकती है। मंगलवार और बुधवार को भी कई जगहों पर भारी बारिश होने की संभावना है। जहां तेज हवाओं और बिजली का भी कहर हो सकता है। 18 सितंबर के बाद कुछ दिनों तक भारी बारिश होने की उम्मीद भी नहीं है। इससे पहले रविवार को यूपी की राजधानी लखनऊ समेत ज्यादातर जिलों में तेज धूप का सिलसिला चल रहा था।
कैसा रहेगा यूपी में मौसम
Up weather update: मौसम विभाग की मानें तो यूपी में 16 सितंबर से 18 सितंबर तक कई जगहों पर भारी बारिश होगी। इस दौरान पश्चिमी यूपी में कहीं-कहीं और पूर्वी यूपी में ज्यादातर जगहों पर बारिश होने की उम्मीद है। हालांकि, इस दौरान पश्चिमी यूपी में भारी बारिश होने के आसार नहीं हैं, लेकिन पूर्वी यूपी में कहीं-कहीं भारी बारिश के साथ-साथ तेज हवा और बादल गरजने और बिजली गिरने की संभावना है।
यहां होगी मूसलाधार बारिश
UP weather heavy rain alert: सोमवार को जिन जगहों पर मौसम विभाग ने मूसलाधार बारिश होने की संभावना जताई है, उनमें चित्रकूट, कौशाम्बी, प्रयागराज, प्रतापगढ़, सोनभद्र और मिर्ज़ापुर का नाम शामिल है. इसके साथ ही मौसम विभाग ने चंदौली, वाराणसी, संत रविदास नगर, गाजीपुर, मऊ और उसके आसपास के इलाकों में भी भारी बारिश होने का अलर्ट जारी किया है।
यहां बिजली गिरने का अलर्ट
यूपी के जिन हिस्सों में मौसम विभाग ने बादल गरजने और बिजली गिरने की संभावना जताई है, उनमें बस्ती, कुशीनगर, महराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, अम्बेडकरनगर, बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्ज़ापुर, चंदौली, वाराणसी, संत रविदास नगर, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर का नाम शामिल है। इन जगहों पर लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी गई है।

Hindi News / UP News / UP Rain: यूपी में ‘टाइफून यागी’ का बढ़ेगा असर, मॉनसून मचाएगा कोहराम, दर्जनों जिलों में 18 सितंबर तक तूफानी बारिश का अलर्ट

ट्रेंडिंग वीडियो