Up weather update: मौसम विभाग की मानें तो यूपी में 16 सितंबर से 18 सितंबर तक कई जगहों पर भारी बारिश होगी। इस दौरान पश्चिमी यूपी में कहीं-कहीं और पूर्वी यूपी में ज्यादातर जगहों पर बारिश होने की उम्मीद है। हालांकि, इस दौरान पश्चिमी यूपी में भारी बारिश होने के आसार नहीं हैं, लेकिन पूर्वी यूपी में कहीं-कहीं भारी बारिश के साथ-साथ तेज हवा और बादल गरजने और बिजली गिरने की संभावना है।
UP weather heavy rain alert: सोमवार को जिन जगहों पर मौसम विभाग ने मूसलाधार बारिश होने की संभावना जताई है, उनमें चित्रकूट, कौशाम्बी, प्रयागराज, प्रतापगढ़, सोनभद्र और मिर्ज़ापुर का नाम शामिल है. इसके साथ ही मौसम विभाग ने चंदौली, वाराणसी, संत रविदास नगर, गाजीपुर, मऊ और उसके आसपास के इलाकों में भी भारी बारिश होने का अलर्ट जारी किया है।
यूपी के जिन हिस्सों में मौसम विभाग ने बादल गरजने और बिजली गिरने की संभावना जताई है, उनमें बस्ती, कुशीनगर, महराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, अम्बेडकरनगर, बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्ज़ापुर, चंदौली, वाराणसी, संत रविदास नगर, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर का नाम शामिल है। इन जगहों पर लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी गई है।