scriptयूपी में एक बजे तक 39.31 मतदान, महाराजगंज में सबसे अधिक, गोरखपुर में सबसे कम | UP Lok Sabha Phase 7 Voting 12 percent voting till 9 am highest in Maharajganj and lowest in Ghosi | Patrika News
यूपी न्यूज

यूपी में एक बजे तक 39.31 मतदान, महाराजगंज में सबसे अधिक, गोरखपुर में सबसे कम

UP Lok Sabha Phase 7 Voting: लोकसभा चुनाव 2024 के सातवें चरण में सुबह सात बजे से मतदान जारी है। सुबह 1 बजे तक उत्तर प्रदेश में 39.31% मतदान हुआ है।

वाराणसीJun 01, 2024 / 01:52 pm

Sanjana Singh

Bihar seventh phase voting

Bihar Lok Sabha Phase 7 Voting

UP Lok Sabha Phase 7 Voting: लोकसभा चुनाव 2024 के सातवें चरण में आज यानी 1 जून को उत्तर प्रदेश की 13 लोकसभा सीटों पर मतदान जारी है। तीसरे चरण में यूपी में अब तक सबसे ज्यादा महराजगंज में तो सबसे कम गोरखपुर में हुआ है। इस चरण में महाराजगंज, गोरखपुर, कुशीनगर, देवरिया, बांसगांव, घोसी, सलेमपुर, बलिया, गाजीपुर, चंदौली, वाराणसी, मिर्जापुर और रॉबर्ट्सगंज सीटों पर सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक वोट डाले जाएंगे। 
सातवें चरण में राज्य की 13 लोकसभा सीट में से 11 सीटें सामान्य श्रेणी की हैं, जबकि दो सीटें बांसगांव और राबर्ट्सगंज अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित हैं। यूपी की 13 लोकसभा सीटों के लिए 144 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। शांतिपूर्ण ढंग से वोटिंग संपन्न कराने के लिए आयोग ने व्यापक तैयारियां की हैं।
यह भी पढ़ें

आईएसआई एजेंट ने पाकिस्तान भेजी युद्धपोत की फोटो, महिला एजेंट ने मालामाल करने की बात कहकर दोस्ती बढ़ाई

यूपी में एक बजे तक 39.31 फीसदी मतदान

बलिया लोकसभा सीट पर 38.04 फीसदी मतदान
बांसगांव सीट पर 37.74 प्रतिशत वोटिंग
चंदौली लोकसभा सीट पर 42.17 फीसदी मतदान
देवरिया सीट पर 39.44 प्रतिशत वोटिंग
गाजीपुर लोकसभा सीट पर 38.75 फीसदी मतदान
घोसी लोकसभा सीट पर 38.30 प्रतिशत मतदान
गोरखपुर सीट पर 37.39 फीसदी मतदान
कुशीनगर लोकसभा सीट पर 40.22 प्रतिशत मतदान
महराजगंज सीट पर 42.29 फीसदी वोटिंग
मिर्जापुर लोकसभा सीट पर 41.55 प्रतिशत मतदान
रॉबर्ट्सगंज लोकसभा सीट पर 38.44 फीसदी मतदान
सलेमपुर सीट पर 37.49 प्रतिशत मतदान
वाराणसी लोकसभा सीट पर 39.25 फीसदी वोटिंग

Hindi News/ UP News / यूपी में एक बजे तक 39.31 मतदान, महाराजगंज में सबसे अधिक, गोरखपुर में सबसे कम

ट्रेंडिंग वीडियो