संतोष कुमार पुत्र पूरन सिंह लेखपाल तहसील ताखा ने सिविल लाइन थाना में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। जिसमें उन्होंने बताया था कि डीएम इटावा के नाम और फोटो लगाकर सोशल मीडिया पर अकाउंट बनाकर दुरुपयोग किया जा रहा है। 5 जुलाई को इस संबंध में मुकदमा दर्ज किया गया था।
क्या कहते हैं एसएसपी?
एसएसपी संजय वर्मा ने बताया कि लेखपाल की तरफ से सिविल लाइन एरिया में मुकदमा दिखाया गया था। घटना के खुलासे के लिए सिविल लाइन थाना पुलिस लगी हुई थी। विवेचना टीम ने अलवर राजस्थान के थाना रामगढ़ चौमा निवासी अरबाज पुत्र अकरम को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार युवक का जीजा राहुल खान पुत्र घुटमल भी मोबाइल का इस्तेमाल कर रहा था। जो लोगों को ठग कर कमाई का प्रयास कर रहा था। जिसको गिरफ्तार करने के लिए टीम लगाई गई है। फिलहाल अरबाज को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है।