scriptSchool Holiday: खुशखबरी! 12 अगस्त को स्कूलों में छुट्टी की घोषणा, संडे की जगह मंडे को रहेगा अवकाश | School Holiday Announcement 12th August schools will be closed but Monday instead of Sunday | Patrika News
यूपी न्यूज

School Holiday: खुशखबरी! 12 अगस्त को स्कूलों में छुट्टी की घोषणा, संडे की जगह मंडे को रहेगा अवकाश

School Holiday: 12 अगस्त को प्रदेश के वाराणसी जिले में अवकाश की घोषणा की गई है। इसके साथ ही स्कूलों में रविवार को कक्षाएं भी चलाई जाएंगी।

वाराणसीAug 13, 2024 / 05:33 pm

Anand Shukla

School Holiday Announcement 12th August schools will be closed but Monday instead of Sunday
School Holiday: सावन का पवित्र महीना चल रहा है। बाबा विश्वनाथ की नगरी काशी में सोमवार को भारी संख्या में भीड़ उमड़ती है। ऐसे में जिला प्रशासन को भीड़ संभालना काफी मुश्किल हो जाता है। इसी को देखते हुए सोमवार को स्कूल बंद करने को आदेश दिया जा चुका है।
सावन सोमवार पर स्कूलों में छुट्टी घोषित हो चुकी है। वाराणसी जिला प्रशासन ने सावन महीने के हर सोमवार को सभी स्कूलों को बंद रखने का आदेश दिया था। हालांकि, इसकी जगह रविवार को स्कूल खोलने को कहा गया है।

भीड़ को नियंत्रण में रखने के लिए बनाया गया है नो व्हीकल जोन

बता दें कि बाबा विश्वनाथ धाम मंदिर में उमड़ने वाली भीड़ के चलते ये फैसला लिया गया है। बीते साल भी वाराणसी प्रशासन ने सोमवार को स्कूलों को बंद करने का फैसला लिया था। वाराणसी में भीड़ को नियंत्रण में रखने के लिए गोदौलिया से मैदागिन तक नो व्हीकल जोन बनाया गया है। यह रविवार रात 10 बजे से अगले दिन सोमवार रात 12 बजे तक के लिए लागू होगा।
यह भी पढ़ें

बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार पर बीजेपी विधायक बोले- राहुल- प्रियंका को केवल अपने वोट की रहती है चिंता

अगस्त महीने में हैं खूब छुट्टियां

अगस्त महीना में बच्चों के लिए बल्ले- बल्ले है। इस महीने कई दिन सार्वजनिक अवकाश हैं। एक तरफ जहां चार सोमवार का अवकाश होगा, तो वहीं 15, 19 और 26 अगस्त को भी स्कूलों में छुट्टियां रहेंगी।

Hindi News / UP News / School Holiday: खुशखबरी! 12 अगस्त को स्कूलों में छुट्टी की घोषणा, संडे की जगह मंडे को रहेगा अवकाश

ट्रेंडिंग वीडियो