scriptएससीआईमैगो रैंकिंग में प्रदेश में रुहेलखंड विश्वविद्यालय को तीसरा स्थान, लंदन की ग्लोबल यूनिवर्सिटी में आई ये रैंक | Patrika News
यूपी न्यूज

एससीआईमैगो रैंकिंग में प्रदेश में रुहेलखंड विश्वविद्यालय को तीसरा स्थान, लंदन की ग्लोबल यूनिवर्सिटी में आई ये रैंक

रुहेलखंड विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर आरपी सिंह के कुशल टीम प्रबंधन और नेतृत्व की वजह से एससीआईमैगो रैंकिंग में देश में 163वीं और प्रदेश में तीसरी रैंक हासिल कर कीर्तिमान स्थापित किया है।

बरेलीMay 23, 2024 / 04:18 pm

Avanish Pandey

कुलपति प्रोफेसर केपी सिंह।

बरेली। रुहेलखंड विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर केपी सिंह के कुशल टीम प्रबंधन और नेतृत्व की वजह से एससीआईमैगो रैंकिंग में देश में 163वीं और प्रदेश में तीसरी रैंक हासिल कर कीर्तिमान स्थापित किया है। लंदन की संस्था ग्लोबल यूनिवर्सिटी रैंकिंग संस्थान ने विश्वविद्यालय को 1,018वां रैंक प्रदान किया है।
रुहेलखंड विश्वविद्यालय को विश्व स्तर पर मिला 6838 स्थान
विश्वविद्यालय स्थित शोध निदेशालय के अतिरिक्त निदेशक प्रो. भोला खान ने बताया कि रुहेलखंड विवि लगातार नए आयाम हासिल कर रहा है। वैश्विक स्तर पर उच्च शिक्षण संस्थानों का आकलन करने वाली संस्था एससीआईमैगो ने रुविवि को समग्र श्रेणियों में प्रदेश में तीसरा, देश में 163वां और वैश्विक स्तर पर 6,838वां स्थान प्रदान किया है। वहीं,
पहले भी मिल चुकी है ए डबल प्लस रैंकिंग
लंदन के ग्लोबल यूनिवर्सिटी रैंकिंग से विश्वविद्यालय को क्यूएस वर्ल्ड रैंकिंग, एशिया रैंकिंग में अच्छा स्थान हासिल करने में सहायता मिलेगी। ये रैंकिंग विश्वविद्यालय के समाज में योगदान, शोध प्रतिशत, रोजगारपक कोर्स, लैब और खेल सुविधाओं आदि को देखते हुए प्रदान की जाती हैं। विगत वर्ष नैक की ओर से ए डबल प्लस रैंकिंग मिली थी। हाल ही में यूजीसी ने विश्वविद्यालय को ए-श्रेणी से सम्मानित किया था। इस उपलब्धि पर कुलपति प्रो. केपी सिंह ने शिक्षकों, कर्मचारियों को शुभकामनाएं दीं।

Hindi News/ UP News / एससीआईमैगो रैंकिंग में प्रदेश में रुहेलखंड विश्वविद्यालय को तीसरा स्थान, लंदन की ग्लोबल यूनिवर्सिटी में आई ये रैंक

ट्रेंडिंग वीडियो