scriptअक्षय कुमार के घर शादी का कार्ड देने खुद पहुंचे अनंत अंबानी, सोने-चांदी से बना कार्ड वायरल | Anant Ambani himself reached Akshay Kumar's house to give the wedding card, the card made of gold and silver went viralanant ambani wedding card viral on internet amid akshay kumar invitation by ambani family | Patrika News
बॉलीवुड

अक्षय कुमार के घर शादी का कार्ड देने खुद पहुंचे अनंत अंबानी, सोने-चांदी से बना कार्ड वायरल

अनंत अंबानी खुद शादी का निमंत्रण देने के लिए बॉलीवुड सितारों के घर जा रहे हैं। हाल ही में वे अजय देवगन और अक्षय कुमार के घर गए और उन्हें एक विशेष वेडिंग कार्ड दिया।

मुंबईJun 27, 2024 / 11:01 am

Vikash Singh

बिजनेस टाइकून मुकेश अंबानी और नीता अंबानी के छोटे बेटे, अनंत अंबानी, जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। अनंत अंबानी की शादी राधिका मर्चेंट से 12 जुलाई को मुंबई के जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में होगी। इस भव्य समारोह की तैयारियों के बीच, अंबानी परिवार ने देश के प्रमुख बॉलीवुड सितारों को निमंत्रण देने की परंपरा को निभाते हुए व्यक्तिगत रूप से आमंत्रित करने का निर्णय लिया है।

बॉलीवुड सितारों कोखुद जाकर दे रहे हैं निमंत्रण कार्ड

अनंत अंबानी खुद शादी का निमंत्रण देने के लिए बॉलीवुड सितारों के घर जा रहे हैं। हाल ही में वे अजय देवगन और अक्षय कुमार के घर गए और उन्हें एक विशेष वेडिंग कार्ड दिया। यह वेडिंग कार्ड सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है, जो देखने में चांदी का मंदिरनुमा है और इसमें भगवान शिव, गणेश, और राम की मूर्तियाँ शामिल हैं।
anant ambani wedding

ग्रैंड होगा शादी समारोह

विवाह समारोह 12 जुलाई से 14 जुलाई तक चलेगा और इसमें तीन मुख्य कार्यक्रम होंगे:

  1. शुभ विवाह सेरेमनी: यह 12 जुलाई को होगी और इसमें इंडियन ट्रेडिशनल ड्रेस कोड रहेगा।
  2. आशीर्वाद सेरेमनी: यह 13 जुलाई को होगी और इसमें मेहमानों से इंडियन फॉर्मल ड्रेस पहनने की अपेक्षा की जाएगी।
  3. वेडिंग रिसेप्शन और मंगल उत्सव: यह 14 जुलाई को होगा और इसमें इंडियन चिक ड्रेस कोड होगा।

सोशल मीडिया पर वेडिंग कार्ड हुआ वायरल

वेडिंग कार्ड की डिजाइन बहुत ही अनोखी है। इसे खोलते ही बैकग्राउंड में हिंदी मंत्र बजने लगते हैं, जो इस कार्ड को और भी खास बनाते हैं। इस कार्ड की सोशल मीडिया पर खूब चर्चा हो रही है और इसे लेकर लोग काफी उत्साहित हैं।
anant ambani wedding card

शादी के पहले क्रूज पर हुई थी पार्टी

शादी से पहले गुजरात के जामनगर में और फिर क्रूज पर प्री-वेडिंग पार्टी का आयोजन किया गया था। अब अंबानी परिवार पूरी तरह से शादी की तैयारियों में जुटा हुआ है। नीता अंबानी ने काशी में बाबा विश्वनाथ के चरणों में बेटे की शादी का पहला निमंत्रण कार्ड चढ़ाया था, जिससे इस समारोह की भव्यता का अंदाजा लगाया जा सकता है।

बड़े-बड़े नामों का आना लगभग तय

इस भव्य शादी समारोह में देश की बड़ी-बड़ी हस्तियां शामिल होंगी। सोशल मीडिया पर अनंत और राधिका की शादी की तैयारियों की तस्वीरें और वीडियोज छाए हुए हैं, जिससे यह साफ है कि यह शादी साल की सबसे बड़ी इवेंट्स में से एक होगी।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / अक्षय कुमार के घर शादी का कार्ड देने खुद पहुंचे अनंत अंबानी, सोने-चांदी से बना कार्ड वायरल

ट्रेंडिंग वीडियो