scriptRam Navmi 2024: सिर पर चरण पादुका लेकर अयोध्या पहुंचे 40 रामभक्त, 28 दिन में तय की 700 किलोमीटर की दूरी | Ram Navmi 2024: 40 Ram devotees reached Ayodhya carrying Charan Paduka on their heads, covered a distance of 700 km in 28 days | Patrika News
अयोध्या

Ram Navmi 2024: सिर पर चरण पादुका लेकर अयोध्या पहुंचे 40 रामभक्त, 28 दिन में तय की 700 किलोमीटर की दूरी

Ramnavmi 2024: रामनवमी पर 750 ग्राम चांदी की चरण पादुका सिर पर रखकर 40 श्रद्धालुओं की टोली अयोध्या पहुंची है। इन भक्तों ने 700 किलोमीटर की दूरी 28 दिनों में तय की है।

अयोध्याApr 17, 2024 / 02:28 pm

Vishnu Bajpai

Ram Navami 2024 in Ayodhya
Ramnavmi 2024 in Ayodhya: अयोध्या में बने भव्य श्रीराम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद पहली बार रामनवमी मनाई जा रही है। इसको लेकर पूरे देश में उत्साह की लहर है। श्रद्धालु अपने-अपने तरीके से भगवान श्रीराम के प्रति श्रद्धाभाव दिखा रहे हैं। इसी कड़ी में बुधवार को 28 दिनों में 700 किलोमीटर की दूरी तय कर 40 श्रद्धालुओं की टोली अयोध्या पहुंची है। इस दौरान श्रद्धालुओं ने 750 ग्राम चांदी की चरण पादुका अपने सिर पर रखी थी। रामभक्तों का कहना है कि 21 मार्च को सिर पर 750 ग्राम चांदी की चरण पादुका, अखंड ज्योति और ध्वजा लेकर वे जयपुर से रवाना हुए थे। सभी श्रद्धालु भगवान का नाम लेते हुए अयोध्या पहुंचे हैं।

रामलला की चरण पादुका को नगर भ्रमण कराया

आज चरण पादुका को नगर भ्रमण करवाया। हनुमानगढ़ी ले गए। फिर सरयू में स्नान कराया। इसके बाद रामलला को समर्पित करेंगे। उधर, रामनवमी पर रामलला को गुलाबी वस्त्र पहनाए गए हैं। जिस पर सूर्य का चिह्न बना है। उन्हें सोने का मुकुट, हार आदि पहनाया गया है, जिसमें हीरा-पन्ना, माणिक्य, नीलम जैसे रतन जड़े हैं। रामलला की पूजा में गुलाब, कमल, गेंदा, चंपा, चमेली जैसे फूलों का प्रयोग किया गया है। इन फूलों से बने दिव्य हार भी उनको पहनाए गए हैं।

Hindi News / Ayodhya / Ram Navmi 2024: सिर पर चरण पादुका लेकर अयोध्या पहुंचे 40 रामभक्त, 28 दिन में तय की 700 किलोमीटर की दूरी

ट्रेंडिंग वीडियो