Aligarh: राज्यपाल सतपाल मलिक बोले-इस बार किसानों की लडाई आर-पार की होगी, अब चूक गए तो सारी जिंदगी मांगते रहोगें
लखीमपुर खीरी में हुई हिंसा को एक साल पूरे हो गए हैं। किसानों ने खीरी कांड के बरसी पर ऐलान किया है कि 26 नवबंर को किसानों द्वारा सरकार के खिलाफ देशव्यापी आंदोलन होगा। इस आंदोलन में किसानों का मुख्य मुद्दा केन्द्रीय मंत्री अजय मिश्र टेनी की बर्खास्ती और जेल में बंद किसानों की रिहाई पर होगा। किसान से सरकार से मांग करेंगे कि जो किसान आंदोलन के दौरान जेल में बंद किए गए थे उन्हें जेल से रिहा किया जाए।गौरतलब है कि 3 अक्टूबर को यूपी के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य लखीमपुर खीरी दौरे पर थे । उस दौरे का किसान विरोध कर रहे थे । उसी दौरान केन्द्रीय मंत्री अजय मिश्र टेनी के बेटे आशीष मिश्र के थार से 3 किसानों की मृत्यु हो गई थी । वह जीप यानी थार किसानों के ऊपर चढ़ा दी गई थी।