scriptनोएडा प्राधिकरण ने 50 करोड़ की जमीन कब्जा मुक्त कराई, अवैध निर्माण कर की जा रही थी प्लॉटिंग | Patrika News
यूपी न्यूज

नोएडा प्राधिकरण ने 50 करोड़ की जमीन कब्जा मुक्त कराई, अवैध निर्माण कर की जा रही थी प्लॉटिंग

Noida News: नोएडा प्राधिकरण ने जनवरी 2024 से अब तक करीब 1.93 लाख वर्गमीटर जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराया है। इस जमीन की लागत 1,068 करोड़ रुपए आंकी गई है। इसके अलावा अभियान निरंतर जारी है।

नोएडाOct 25, 2024 / 05:19 am

Aman Pandey

Noida News, Hindi News
Noida News: नोएडा प्राधिकरण का अवैध निर्माण को लेकर अभियान जारी है। गुरुवार को प्राधिकरण की सर्किल-6 की टीम ने सलारपुर में करीब 50 करोड़ रुपए की जमीन को कब्जा मुक्त कराया। यहां बाउंड्री वॉल और टीन शेड लगाकर अवैध प्लॉटिंग की जा रही थी। कुछ पक्का निर्माण भी कराया गया था।

बाउंड्री कराकर किया जा रहा था अवैध निर्माण

इसे प्राधिकरण के बुलडोजर ने ध्वस्त किया। जमीन प्राधिकरण के मास्टर प्लान-2031 के अनुसार नियोजित है। प्राधिकरण ने बताया कि सलारपुर में खसरा नंबर 595, 596, 597 और 598 में करीब 5 हजार वर्गमीटर जमीन है। इस जमीन के चारों ओर बाउंड्री कराकर अवैध निर्माण किया जा रहा था। यहां प्लॉटिंग कर लोगों को सस्ते प्लॉट बेचने का काम हो रहा था।

कई स्‍थानों पर अंतिम नोटिस चस्पा

प्राधिकरण को जानकारी मिलने पर कार्रवाई की गई। इसके अलावा इसके आसपास भी कई स्थानों पर अवैध निर्माण हो रहा है। वहां अंतिम नोटिस चस्पा किया गया है। अवैध निर्माण हटाने को कहा गया है। यदि अवैध निर्माण को नहीं हटाया जाता है तो कानूनी कार्रवाई के साथ ही निर्माण को भी ध्वस्त कर दिया जाएगा।
यह भी पढ़ें

गाजियाबाद पहुंचे भारत में जर्मनी के राजदूत, देश की पहली नमो भारत ट्रेन में की यात्रा

वहीं, जमीन अतिक्रमण और अवैध निर्माण को लेकर अब तक 24 मामलों में एफआईआर दर्ज की गई है। जबकि, 118 मामलों में डीसीपी स्तर पर जांच की जा रही है।

Hindi News / UP News / नोएडा प्राधिकरण ने 50 करोड़ की जमीन कब्जा मुक्त कराई, अवैध निर्माण कर की जा रही थी प्लॉटिंग

ट्रेंडिंग वीडियो