आज की कार्रवाई आज अकबरनगर प्रथम में कार्रवाई शुरू की जा रही हैं । इसके लिए 12 जेसीबी और पोकलेन मशीनें लगाई गई हैं। कार्रवाई के चलते बादशाहनगर रेलवे स्टेशन से कुकरैल बंधे का रास्ता बंद कर दिया गया है और कुकरैल बंधे की ओर आने वाले रास्ते को भी बंद किया गया है।
सुरक्षा इंतजाम ध्वस्तीकरण के दौरान सुरक्षा के मद्देनजर आरएएफ, पीएसी और पुलिस के जवान तैनात किए गए हैं। कई परिवार ध्वस्तीकरण का शुरू से विरोध कर रहे हैं, लेकिन प्रशासन की ओर से कार्रवाई को सख्ती से अंजाम दिया जा रहा है।
मुख्य बिंदु ध्वस्तीकरण: 330 से ज्यादा अवैध मकान और कमर्शियल कॉम्प्लेक्स ध्वस्त
कार्रवाई जारी: आज भी ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी रहेगी, चौथा दिन
मशीनें: 12 जेसीबी और पोकलेन मशीनों से ध्वस्तीकरण
रास्ते बंद: बादशाह नगर रेलवे स्टेशन से कुकरैल बंधे का रास्ता बंद
सुरक्षा: आरएएफ, पीएसी और पुलिस के जवान तैनात
आवास आवंटन: 1800 परिवारों को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास मिले
अभियान का उद्देश्य: सरकारी जमीन को मुक्त कराना और अवैध निर्माण हटाना
प्रशासन की अपील: वैध निर्माण और नियमों का पालन करने की अपील
वि
रोध: कई परिवार ध्वस्तीकरण का विरोध कर रहे हैं
इस कार्रवाई का उद्देश्य शहर को अतिक्रमण मुक्त बनाना है और प्रशासन इसे सख्ती से लागू कर रहा है। जनता को इस दौरान होने वाली असुविधाओं के लिए क्षमा याचना की गई है और स्थिति को जल्द से जल्द सामान्य करने का प्रयास किया जा रहा है।