यूपी न्यूज

अकबर नगर में 330 से ज्यादा अवैध मकान हुए ध्वस्त,1800 परिवारों को PM आवास आवंटित  

अकबरनगर में ऑपरेशन बुलडोजर का चौथा दिन 330 से ज्यादा अवैध मकान ध्वस्त 1800 परिवारों को पीएम आवास आवंटित …

लखनऊJun 13, 2024 / 05:17 pm

Ritesh Singh

LDA Operation Bulldozer

लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA ) द्वारा अकबरनगर में अतिक्रमण पर सख्त कार्रवाई जारी है। अब तक 330 से ज्यादा अवैध मकान और कमर्शियल कॉम्प्लेक्स ध्वस्त किए जा चुके हैं। आज भी एलडीए ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी रखेगा।
आज की कार्रवाई

आज अकबरनगर प्रथम में कार्रवाई शुरू की जा रही हैं । इसके लिए 12 जेसीबी और पोकलेन मशीनें लगाई गई हैं। कार्रवाई के चलते बादशाहनगर रेलवे स्टेशन से कुकरैल बंधे का रास्ता बंद कर दिया गया है और कुकरैल बंधे की ओर आने वाले रास्ते को भी बंद किया गया है।
सुरक्षा इंतजाम

ध्वस्तीकरण के दौरान सुरक्षा के मद्देनजर आरएएफ, पीएसी और पुलिस के जवान तैनात किए गए हैं। कई परिवार ध्वस्तीकरण का शुरू से विरोध कर रहे हैं, लेकिन प्रशासन की ओर से कार्रवाई को सख्ती से अंजाम दिया जा रहा है।
मुख्य बिंदु

ध्वस्तीकरण: 330 से ज्यादा अवैध मकान और कमर्शियल कॉम्प्लेक्स ध्वस्त

कार्रवाई जारी: आज भी ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी रहेगी, चौथा दिन 

मशीनें: 12 जेसीबी और पोकलेन मशीनों से ध्वस्तीकरण

रास्ते बंद: बादशाह नगर रेलवे स्टेशन से कुकरैल बंधे का रास्ता बंद
सुरक्षा: आरएएफ, पीएसी और पुलिस के जवान तैनात

आवास आवंटन: 1800 परिवारों को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास मिले

अभियान का उद्देश्य: सरकारी जमीन को मुक्त कराना और अवैध निर्माण हटाना
प्रशासन की अपील: वैध निर्माण और नियमों का पालन करने की अपील

विरोध: कई परिवार ध्वस्तीकरण का विरोध कर रहे हैं

इस कार्रवाई का उद्देश्य शहर को अतिक्रमण मुक्त बनाना है और प्रशासन इसे सख्ती से लागू कर रहा है। जनता को इस दौरान होने वाली असुविधाओं के लिए क्षमा याचना की गई है और स्थिति को जल्द से जल्द सामान्य करने का प्रयास किया जा रहा है।

Hindi News / UP News / अकबर नगर में 330 से ज्यादा अवैध मकान हुए ध्वस्त,1800 परिवारों को PM आवास आवंटित  

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.