मेरठ में हुई शाही शादी
मेरठ में हुए इस शादी समारोह में दूल्हे पक्ष को दहेज में युवती के परिजनों ने 2 करोड़ 56 लाख रुपये की रकम दी है। ये रकम बड़े-बड़े सूटकेस में भरकर लाई गई थी। इस दौरान कुछ लोगों ने इस दृश्य को अपने फोन में रिकॉर्ड कर लिया और इसे सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया। वीडियो में 2.56 करोड़ की रकम होने की बात बताई जा रही थी। वीडियो में आठ लाख रुपये एक धर्मस्थल के नाम पर दिए गए और 11 लाख रुपये जूते चुराने की रस्म के नाम पर दिए गए। ये वीडियो कहां की है इसे लेकर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
सोशल मीडिया पर वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। लोग इस वीडियो पर प्रतिक्रिया दे रहे हैं। लोगों का कहना है कि ईडी को इस मामले की जांच करनी चाहिए। वहीं, इस मामले में प्रशासनिक अधिकारियों का कहना है कि शादी-विवाह परिवार का निजी मामला है।अगर किसी पक्ष से कोई शिकायत मिलती है तो उसकी जांच की जा सकती है। शिकायत के आधार पर ही कार्रवाई संभव है।