scriptअनोखी शाही शादी: दहेज में मिले 2.5 करोड़ रुपए, साली को 11 लाख की जूता चुराई, काजी साहब भी हो गए मालामाल, वीडियो वायरल | Meerut royal wedding video went viral on social media | Patrika News
यूपी न्यूज

अनोखी शाही शादी: दहेज में मिले 2.5 करोड़ रुपए, साली को 11 लाख की जूता चुराई, काजी साहब भी हो गए मालामाल, वीडियो वायरल

Meerut News: दिल्ली-देहरादून हाईवे पर स्थित एक नामी रिसॉर्ट में शाही शादी हुई, जिसकी चर्चा अब पूरे देशभर में हो रही है। आइए जानते हैं इसके पीछे की वजह।

मेरठDec 02, 2024 / 04:49 pm

Swati Tiwari

Meerut News: उत्तर प्रदेश के मेरठ की शाही शादी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। जिसने भी ये वीडियो देखकर वह हैरान रह गया। इस निकाह समारोह में सूटकेस में भरकर 2 करोड़ 56 लाख रुपये नकद दहेज में दिए गए। दूल्हे के अलावा सालियों को जूते चुराई की रस्म में 11 लाख मिले तो वहीं काजी साहब भी इस शादी में मालामाल हो गए। 

मेरठ में हुई शाही शादी 

मेरठ में हुए इस शादी समारोह में दूल्हे पक्ष को दहेज में युवती के परिजनों ने 2 करोड़ 56 लाख रुपये की रकम दी है। ये रकम बड़े-बड़े सूटकेस में भरकर लाई गई थी। इस दौरान कुछ लोगों ने इस दृश्य को अपने फोन में रिकॉर्ड कर लिया और इसे सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया। वीडियो में 2.56 करोड़ की रकम होने की बात बताई जा रही थी। वीडियो में आठ लाख रुपये एक धर्मस्थल के नाम पर दिए गए और 11 लाख रुपये जूते चुराने की रस्म के नाम पर दिए गए। ये वीडियो कहां की है इसे लेकर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। 
यह भी पढ़ें

UPSC की कोचिंग देने वाले ओझा सर नहीं कर पाए थे मेंस क्वालिफाई, आज करोड़ों की संपत्ति के हैं मालिक, यूपी के गोंडा से है खास रिश्ता

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल 

सोशल मीडिया पर वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। लोग इस वीडियो पर प्रतिक्रिया दे रहे हैं। लोगों का कहना है कि ईडी को इस मामले की जांच करनी चाहिए। वहीं, इस मामले में प्रशासनिक अधिकारियों का कहना है कि शादी-विवाह परिवार का निजी मामला है।अगर किसी पक्ष से कोई शिकायत मिलती है तो उसकी जांच की जा सकती है। शिकायत के आधार पर ही कार्रवाई संभव है। 

Hindi News / UP News / अनोखी शाही शादी: दहेज में मिले 2.5 करोड़ रुपए, साली को 11 लाख की जूता चुराई, काजी साहब भी हो गए मालामाल, वीडियो वायरल

ट्रेंडिंग वीडियो