यूपी न्यूज

अयोध्या से सीताकुण्ड धाम पहुंचे जगतगुरु रामभद्राचार्य, दर्शन करने जुटी भक्तों की भीड़

चित्रकूट धाम के रहने वाले जगद्गुरु रामभद्राचार्य महाराज जी आज अयोध्या से सीताकुण्ड पहुंचे । वहां पर अपने भक्तों से मिलें और विश्राम किया ।

Oct 12, 2022 / 02:59 pm

Anand Shukla

जगद्गुरु रामभद्राचार्य

जगद्गुरु रामभद्राचार्य अयोध्या से आज अपने भक्त डॉ0 शैलेन्द्र त्रिपाठी के घर पहुंचे। उनके पहुंचते ही शंख ध्वनि से महाराज की आरती की गई । शहर के दर्जनों भक्त जगद्गुरु रामभद्राचार्य के दर्शन करने पहुंचे। डा. शैलेन्द्र त्रिपाठी अपने पत्नी राज लक्ष्मी त्रिपाठी के साथ महाराज के पांव पखार कर आशीर्वाद लिया ।
जगद्गुरु रामभद्राचार्य अपने भक्त डॉ0 शैलेन्द्र त्रिपाठी के निज आवास पर रूककर करीब आधा घंटो तक विश्राम किया और भक्तों का हालचाल लिया । उसके बाद महाराज जी अपने आश्रम चित्रकूट धाम के लिए रवाना हो गए ।
आपको बता दें कि जगद्गुरु रामभद्राचार्य उत्तर प्रदेश के चित्रकूट धाम के रहने वाले हैं। वें एक प्रख्यात विद्वान्, शिक्षाविद्, बहुभाषाविद्, रचनाकार और हिन्दू धर्मगुरु हैं। वे रामानन्द सम्प्रदाय के वर्तमान चार जगतगुरू रामानन्दाचार्यों में से एक हैं और इस पद पर 1988 से प्रतिष्ठित हैं।
यह भी पढ़ें

5 तस्वीरें खास बनाती : मुलायम सिंह के निधन पर सांत्वना देने पहुंचे कई दिग्गज नेता और अभिनेता, केशव प्रसाद मौर्य ने थामा अखिलेश का हाथ

जगद्गुरु रामभद्राचार्य महाराज जी चित्रकूट में स्थित संत तुलसीदास के नाम पर स्थापित तुलसी पीठ नामक धार्मिक और सामाजिक सेवा संस्थान के संस्थापक और अध्यक्ष हैं। वे चित्रकूट स्थित जगद्गुरु रामभद्राचार्य विकलांग विश्वविद्यालय के संस्थापक और आजीवन कुलाधिपति हैं। यह विश्वविद्यालय केवल विकलांग विद्यार्थियों को स्नातक तथा स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम की डिग्री प्रदान करता है। जगद्गुरु रामभद्राचार्य जी दो मास की आयु में ही नेत्र की ज्योति से रहित हो गए थे और तभी से प्रज्ञाचक्षु हैं।
अध्ययन या रचना के लिए उन्होंने कभी भी ब्रेल लिपि का प्रयोग नहीं किया है। वें बहुभाषाविद् हैं और 22 भाषाएँ बोलते हैं। वे संस्कृत, हिन्दी,अवधी,मैथिली सहित कई भाषाओं में आशुकवि और रचनाकार हैं। उन्होंने 80 से अधिक पुस्तकों और ग्रंथों की रचना की है।
यह भी पढ़ें

Hamirpur News : पीने का शुद्ध पानी लेने गया वृद्ध कीचड़ के दलदल में गिरा, वीडियो वायरल

उनकी प्रमुख रचना में चार महाकाव्य (दो संस्कृत और दो हिन्दी में), रामचरितमानस पर हिन्दी टीका, अष्टाध्यायी पर काव्यात्मक संस्कृत टीका और प्रस्थानत्रयी (ब्रह्मसूत्र, भगवद्गीता और प्रधान उपनिषदों) पर संस्कृत भाषा सम्मिलित हैं। उन्हें तुलसीदास पर भारत के सर्वश्रेष्ठ विशेषज्ञों में गिना जाता है,और वे रामचरितमानस की एक प्रामाणिक प्रति के सम्पादक हैं, जिसका प्रकाशन तुलसी पीठ द्वारा किया गया है।

Hindi News / UP News / अयोध्या से सीताकुण्ड धाम पहुंचे जगतगुरु रामभद्राचार्य, दर्शन करने जुटी भक्तों की भीड़

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.