scriptमुस्लिम दंपति पकाते थे नॉनवेज, पड़ोसी ने लगाई फाइबर शीट तो कर दी बुजुर्ग की पिटाई, हो गई मौत, जाने मामला | Patrika News
बरेली

मुस्लिम दंपति पकाते थे नॉनवेज, पड़ोसी ने लगाई फाइबर शीट तो कर दी बुजुर्ग की पिटाई, हो गई मौत, जाने मामला

मॉडल टाउन चौकी क्षेत्र की नीलकंठ कॉलोनी में घर की चारदीवारी पर फाइबर शीट लगवाने के दौरान पड़ोसियों में विवाद हो गया। इसमें पड़ोसी दंपती ने बुजुर्ग की पिटाई कर दी। जिसमें बुजुर्ग की मौत हो गई।

बरेलीJan 16, 2025 / 01:34 pm

Avanish Pandey

बरेली। मॉडल टाउन चौकी क्षेत्र की नीलकंठ कॉलोनी में घर की चारदीवारी पर फाइबर शीट लगवाने के दौरान पड़ोसियों में विवाद हो गया। इसमें पड़ोसी दंपती ने बुजुर्ग की पिटाई कर दी। जिसमें बुजुर्ग की मौत हो गई। मृतक के बेटे ने आरोपी दंपति पर बारादरी थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरु कर दी है।

संबंधित खबरें

चारदीवारी पर फाइबर शीट लगाने से शुरु हुआ विवाद

बारादरी के मॉडन टाउन की नीलंठ कॉलोनी के रहने वाले हेमंत ने बुधवार शाम थाना बारादरी इंस्पेक्टर धनंजय पांडेय को सूचना दी कि पड़ोसी सगीर अहमद और उसकी पत्नी ने उनके पिता को पीटकर हत्या कर दी है। मौके पर पहुंचे तो हेमंत ने बताया कि उसके पड़ोसी मांस पकाते हैं, इसलिए उसके पिता 79 वर्षीय हरबंस लाल अपने घर की चारदीवारी में फाइबर शीट लगवा रहे थे। फाइबर शीट में नट बोल्ट लगाने का सगीर अहमद और उसकी पत्नी विरोध करने लगे।

बुजुर्ग को अस्पताल लेकर पहुंचे परिजन, डॉक्टरों ने किया मृत घोषित

आरोप है कि दोनों ने हरबंस लाल से हाथापाई कर उनकी पिटाई कर दी और फिर उन्हें धक्का दिया, जिससे उनकी तबीयत खराब हो गई। पिता को तत्काल अस्पताल लेकर गए पर डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। वहीं सगीर का कहना है कि उन्होंने कोई मारपीट नहीं की। इंस्पेक्टर ने बताया कि डीवीआर से फुटेज की जांच की जाएगी। बृहस्पतिवार को शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा। तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या की रिपोर्ट दर्ज की जाएगी।

Hindi News / Bareilly / मुस्लिम दंपति पकाते थे नॉनवेज, पड़ोसी ने लगाई फाइबर शीट तो कर दी बुजुर्ग की पिटाई, हो गई मौत, जाने मामला

ट्रेंडिंग वीडियो