scriptGold Silver Price Today: अक्षय तृतीया ने सोने को गिरने से संभाला! 73 हजार के पार पहुंचा गोल्ड | Gold Silver Price Today on Akshaya Tritiya Gold crossed 73 thousand check sona chandi ka bhav today | Patrika News
अयोध्या

Gold Silver Price Today: अक्षय तृतीया ने सोने को गिरने से संभाला! 73 हजार के पार पहुंचा गोल्ड

Gold Silver Price Today: देशभर में अक्षय तृतीया की वजह से सोने और चांदी के दामों में उछाल देखा गया है। सोना 73 तो चांदी 87 हजार पार कर चुकी है।

अयोध्याMay 11, 2024 / 08:22 am

Sanjana Singh

Gold Silver Price Today

Gold Silver Price Today

Gold Silver Price Today: सोना और चांदी की कीमतों में लगातार दो सत्रों की गिरावट के बाद तेजी लौटी है। अक्षय तृतीया पर लखनऊ सराफा बाजार में सोना 73,850 पर पहुंच गया है। अगर चांदी की बात करें तो आज एक किलो चांदी का रेट 87,800 रुपए जबकि 10 मई को यह 87,700 रुपए प्रति किलो था।

यूपी के प्रमुख शहरों में सोने का भाव

नोएडा 

22 कैरेट गोल्ड प्रति 10 ग्राम- 67,710 रुपए
24 कैरेट सोने के दाम प्रति 10 ग्राम- 73,850 रुपए

गाजियाबाद

22 कैरेट गोल्ड प्रति 10 ग्राम- 67,710 रुपए
24 कैरेट सोने के दाम प्रति 10 ग्राम- 73,850 रुपए

मेरठ

22 कैरेट गोल्ड प्रति 10 ग्राम- 67,710 रुपए
24 कैरेट सोने के दाम प्रति 10 ग्राम- 73,850 रुपए

अयोध्या

22 कैरेट गोल्ड प्रति 10 ग्राम- 67,710 रुपए
24 कैरेट सोने के दाम प्रति 10 ग्राम- 73,850 रुपए

क्या है 24 कैरेट और 22 कैरेट गोल्ड में अंतर?

24 कैरेट गोल्ड 99.9% शुद्ध होता है और 22 कैरेट लगभग 91 प्रतिशत शुद्ध होता है। 22 कैरेट गोल्ड में 9% दूसरे धातु जैसे तांबा, जिंक, चांदी मिलाया जाता है। 24 कैरेट सोना शुद्ध होता है लेकिन उसके गहने नहीं बनाए जा सकते। इसलिए दुकानदार गहनों को बनाने में 22 कैरेट सोने का इस्तेमाल करते हैं।

मिस्ड कॉल से जानें भाव

अगर आप घर बैठे 22 कैरेट और 24 कैरेट गोल्ड के रेट जानना चाहते हैं तो 8955664433 पर मिस्ड कॉल दें। कुछ ही देर में SMS के जरिए आपको नए रेट्स मिल जाएंगे।

Hindi News/ Ayodhya / Gold Silver Price Today: अक्षय तृतीया ने सोने को गिरने से संभाला! 73 हजार के पार पहुंचा गोल्ड

ट्रेंडिंग वीडियो