प्रयागराज प्राधिकरण ने की कार्रवाई
प्रयागराज विकास प्राधिकरण के प्रवर्तन दल प्रभारी आलोक पांडेय के नेतृत्व में दस्ता गया और प्लॉटों पर निर्मित सभी अवैध दीवारों को गिरा दिया। इन्हीं इलाकों में अन्य लोगों ने भी अवैध निर्माण किया था। दस्ते ने कई निर्माणों को आंशिक रूप से तोड़ा। बाकी के बचे निर्माणों को भी तोड़ने की चेतावनी दी गई है। देवघाट में कविता नाम की एक महिला के नाम पर अवैध प्लाटिंग मिली। कविता ने पांच बीघा भूखंड पर अवैध प्लाटिंग की थी। दस्ते न प्लॉटों पर छोटी-छोटी दीवारें गिरा दीं। प्रयागराज विकास प्राधिकरण की ओर से अवैध प्लाटिंग करने वाले भू माफिया के खिलाफ बुधवार 1 मई को कार्रवाई की गई। सुसर खदेरी नदी पर भू माफिया की ओर से बनाए गए अवैध पुल के कुछ हिस्से को भी ढहाया गया है। जानकारी के मुताबिक कविता अग्रवाल और अन्य ने मौजा देवघाट में छह बीघा में अवैध प्लाटिंग किए थे। इसमें से कई अवैध प्लाटिंग की बिक्री भी की जा चुकी है। सभी अवैध प्लाटिंग को ध्वस्त किया गया। आलोक पांडेय ने बताया कि अवैध प्लाटिंग करने वालों के खिलाफ प्राधिकरण की ओर से लगातार कार्रवाई की जाएगी। ससुर खदेरी नदी पर बनाए गए अवैध पुल के कुछ हिस्से को ढहाया गया है और बाकी के बचे हिस्से को जल्द ही जमीदोज कर दिया जाएगा।