scriptलखनऊ में बड़ा हादसा: ट्रांसपोर्ट नगर में 3 मंजिला बिल्डिंग गिरने से 4 लोगों की मौत, कई लोग मलबे में दबे | building collapsed in Lucknow 4 dead 13 injured | Patrika News
यूपी न्यूज

लखनऊ में बड़ा हादसा: ट्रांसपोर्ट नगर में 3 मंजिला बिल्डिंग गिरने से 4 लोगों की मौत, कई लोग मलबे में दबे

लखनऊ में बारिश के बीच ट्रांसपोर्ट नगर में एक 3 मंजिला बिल्डिंग भरभराकर ढह गई। हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई, जबकि 27 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

लखनऊSep 07, 2024 / 09:30 pm

Anand Shukla

building collapsed in Lucknow 4 dead 13 injured
Building collapsed in Lucknow: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के सरोजनी नगर थाना क्षेत्र के ट्रांसपोर्ट नगर में शनिवार को एक बिल्डिंग गिर गई। इसके चलते एक शख्‍स की मौत हाे गई और बड़ी संख्‍या में लोग घायल हो गए। हादसे में अब तक 20 लोगों को बचाया जा चुका है। इनमें से तीन की हालत गंभीर है। पुलिस और दमकल की टीमों की ओर से राहत और बचाव का काम जारी है।
एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की दो टीमें भी रेस्क्यू ऑपरेशन में जुट गई हैं। वहीं, घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। तीन मंजिला इमारत का नाम हरमिलाप बिल्डिंग है। इस बिल्डिंग में दवा का कारोबार होता था।

सीएम योगी ने लिया संज्ञान

हादसे पर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी संज्ञान लिया। सीएम योगी के निर्देश पर एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें मौके पर रवाना की गईं। सीएम ने अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुंच कर राहत कार्य में तेजी लाने और घायलों के समुचित उपचार के निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना भी की।
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने लिखा, “सीएम योगी ने लखनऊ के ट्रांसपोर्ट नगर में हुई दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना का संज्ञान लेते हुए संबंधित अधिकारियों को राहत और बचाव कार्यों को युद्ध स्तर पर संचालित करने तथा घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर उनके समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही उन्होंने प्रभु श्री राम से घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ हेतु प्रार्थना की है।”

भरभराकर अचानक गिरी बिल्डिंग

स्थानीय लोगों के मुताब‍िक शनिवार को इस बिल्डिंग के बेसमेंट में काम चल रहा था। इसी दौरान बिल्डिंग अचानक टेढ़ी होने लगी। लोग जब तक कुछ समझ पाते और वहां से बाहर निकल पाते, इससे पहले ही बिल्डिंग गिर गई।

हादसा स्थल पर पहुंचे डीएम लखनऊ सूर्यपाल गंगवार

डीएम लखनऊ सूर्यपाल गंगवार ने कहा, “अब तक 13 लोगों को निकाला जा चुका है। एक व्यक्ति की मौत की सूचना मिली है। एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें लगातार बचाव-अभियान कर रही हैं। एक और व्यक्ति के फंसे होने की आशंका है।”
Surya Pal Gangwar

मौके पर मौजूद लखनऊ डिविजनल कमिश्नर रोशन जैकब

लखनऊ डिविजनल कमिश्नर रोशन जैकब ने कहा, “लखनऊ बिल्डिंग हादस में अब तक 4 लोगों की मौत हो गई है। बचाव अभियान जारी है।

Hindi News / UP News / लखनऊ में बड़ा हादसा: ट्रांसपोर्ट नगर में 3 मंजिला बिल्डिंग गिरने से 4 लोगों की मौत, कई लोग मलबे में दबे

ट्रेंडिंग वीडियो