scriptSultanpur : जेल से पेशी पर आया कैदी कोर्ट में मिला लहूलुहान,पुलिस पर पिटाई का आरोप | Bloody prisoner found in Sultanpur distict court accused | Patrika News
यूपी न्यूज

Sultanpur : जेल से पेशी पर आया कैदी कोर्ट में मिला लहूलुहान,पुलिस पर पिटाई का आरोप

सुलतानपुर जिला न्यायालय में मंगलवार शाम को एक कैदी पेशी पर आया । उस दौरान वह पूरी तरह से लहूलुहान था । कैदी का कहना है कि पुलिस पिटाई की वजह से उसकी ऐसी स्थिति हुई है।

Oct 05, 2022 / 11:31 am

Anand Shukla

photo1664945601.jpeg
सुलतानपुर जिला एवं सत्र न्यायालय में चोरी के मामले में एक व्यक्ति जेल में बंद था । जब कैदी मंगलवार शाम को न्यायालय पहुंचा तब वह पूरी तरह से लहूलुहान था । कैदी के पुलिस लॉकअप में लहूलुहान स्थिति में मिलने पर पूरी तरह से हड़कंप मच गया । इसके बाद वहां पर मौजूद लोगों ने पुलिस को सूचना दी ।
मौके पर पहुंची पुलिस ने कैदी को सुलतानपुर के जिला अस्पताल में भर्ती कराया । वहीं बंदी ने पुलिस पर पिटाई करने का आरोप लगाया लेकिन पुलिस इस मामले में कुछ कहने को तैयार नहीं है।
यह भी पढ़ें

नवरात्रि महोत्सव के तहत “गरबा नाइट कार्यक्रम” में महिलाओ,युवतियों और बच्चो ने मचाया धमाल

चोरी के मामले में पकड़ा गया था आरोपी
पूरा मामला सुलतानपुर जिले के कोतवाली देहात थाना क्षेत्र अंतर्गत पखरौली इलाके का निवासी अख्तर उर्फ आबिद पुत्र एजाज चोरी के मामले में पकड़ा गया था। देहात कोतवाली पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर सामान भी बरामद किया था। जिला एवं सत्र न्यायालय के आदेश पर उसे जेल भेजने की कार्रवाई सुनिश्चित की गई थी। इस समय वह जिला कारागार सुल्तानपुर में निरुद्ध चल रहा था। मंगलवार को वह पेशी पर आया हुआ था। इस दौरान उसे लहूलुहान स्थिति में संदिग्ध अवस्था में न्यायालय परिसर में देखा गया।
मौके पर मौजूद लोगों और अधिवक्ताओं ने इसकी सूचना नगर कोतवाली पुलिस को दी। नगर कोतवाल राम आशीष उपाध्याय पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच घायल कैदी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। बंदी के सिर पर गंभीर चोट के निशान मिले हैं। प्रत्यक्षदर्शी अधिवक्ताओं का यह भी कहना है कि घायल कैदी लगातार पुलिस पर पिटाई का आरोप लगा रहा था। पुलिसकर्मी इस मामले में विवाद से बचते हुए नजर आए। पुलिस के उच्चाधिकारी भी बयान देने से बचाव की मुद्रा में हैं।
यह भी पढ़ें

UP : योगी सरकार रिटायर्ड डॉक्टर को अस्पतालों में संविदा पर तैनात करेगी

नगर कोतवाल राम आशीष उपाध्याय ने कहा कि बंदी जिला एवं सत्र न्यायालय में अभद्र व्यवहार करते हुए लोगों को गालियां दे रहा था। सर में चोट लगने की सूचना पर उसे जिला अस्पताल ले जाया गया। चोरी के मामले में वह जिला न्यायालय के आदेश पर जिला कारागार में निरुद्ध चल रहा है।
खुद सिर पटक कर हुआ घायल: पुलिस
जिला कारागार से मंगलवार को दीवानी न्यायालय पेशी पर लाया गया बंदी लॉकअप में संदिग्ध हालत में घायल हो गया । बंदी को पुलिसकर्मियों ने इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया,जहां उसका इलाज चल रहा है । बंदी पुलिसकर्मियों पर पिटाई करने का आरोप लगाया है और पुलिस ने बंदी के खुद ही लॉकअप में सिर टकरा कर चोटिल होने की बात कही है ।

Hindi News / UP News / Sultanpur : जेल से पेशी पर आया कैदी कोर्ट में मिला लहूलुहान,पुलिस पर पिटाई का आरोप

ट्रेंडिंग वीडियो