scriptअखिलेश यादव ने भाजपा पर साधा निशाना, बोले- बीजेपी को प्रशासनिक तंत्र और उनके घपलेबाजी के कारण वोट मिला | Akhilesh Yadav says BJP got votes because of administrative system and their fraud | Patrika News
यूपी न्यूज

अखिलेश यादव ने भाजपा पर साधा निशाना, बोले- बीजेपी को प्रशासनिक तंत्र और उनके घपलेबाजी के कारण वोट मिला

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि हम मानते हैं कि हमारे जो भी प्रत्याशी भाजपाई- प्रशासनिक घपलों की वजह से जीत दर्ज नहीं कर पाए, दरअसल वो सब भी जीते हुए ही हैं।

लखनऊJun 07, 2024 / 09:29 pm

Anand Shukla

Akhilesh Yadav says BJP got votes because of administrative system and their fraud
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने एक बार फिर भाजपा पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि भाजपा को जो भी वोट मिला है, उसका आधार जनता के वोट नहीं, बल्कि उनका प्रशासनिक तंत्र और उनकी घपलेबाजी है।
अखिलेश यादव ने शुक्रवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “उत्तर प्रदेश का संदेश नई उम्मीदों और नई अपेक्षाओं का जनादेश है। इस जनादेश को हम एक नए दायित्व के रूप में स्वीकार करते हैं। ‘इंडिया गठबंधन’ के सभी सांसद अपने कर्तव्य को बखूबी निभाएंगे, जनता हमारी प्राथमिकता है और सदैव रहेगी। जिम्मेदारी के इस नए अहसास के साथ प्रदेश के इंडिया गठबंधन के समस्त मत निर्वाचित-नव निर्वाचित सांसदों को बधाई और जनसेवा व सामाजिक न्याय के मिशन के संकल्प के साथ पीडीए परिवार को और भी मजबूत करके संविधान- लोकतंत्र-आरक्षण की रक्षा-सुरक्षा के लिए निरंतर आगे बढ़ते रहने के लिए अनंत शुभकामनाएं। सदैव याद रखें हर शोषित, पीड़ित, वंचित की सेवा ही हम सबका सर्वप्रथम कर्तव्य है।”

प्रशासनिक तंत्र और उनकी घपलेबाजी से जीती है भाजपा

उन्होंने कहा, “हम मानते हैं कि हमारे जो भी प्रत्याशी भाजपाई- प्रशासनिक घपलों की वजह से जीत दर्ज नहीं कर पाए, दरअसल वो सब भी जीते हुए ही हैं। भाजपा को जो भी वोट मिला है उसका आधार जनता के वोट नहीं, बल्कि उनका प्रशासनिक तंत्र और उनकी घपलेबाजी है। लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में जनता ने ‘इंडिया गठबंधन’ के प्रत्याशियों को भरपूर समर्थन और सम्मान दिया है। इसलिए ऐसे सभी जुझारू प्रत्याशियों को हम जनता के सच्चे प्रतिनिधि के रूप में, किसी भी अन्य सांसद के बराबर मानते हुए जनता द्वारा मत के रूप में उनको दिए गए सम्मान का मान करते हुए आज से ‘सम्मांसद’ की जन-उपाधि से सुशोभित मानते हैं।”

Hindi News / UP News / अखिलेश यादव ने भाजपा पर साधा निशाना, बोले- बीजेपी को प्रशासनिक तंत्र और उनके घपलेबाजी के कारण वोट मिला

ट्रेंडिंग वीडियो