अजीत प्रसाद के लिए वोट मांगेंगी प्रिया सरोज
मछलीशहर सीट से सपा सांसद प्रिया सरोज ने सोशल मीडिया हैंडल पर पोस्ट कर लिखा, “दिनांक 27 व 28 जनवरी को अयोध्या के मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव के प्रत्याशी श्री अजीत प्रसाद जी को वोट की अपील के लिए आगमन होगा।” आपको बता दें कि कि स्टार प्रचारकों की सूची में डिंपल यादव, पूर्व मंत्री आनंद सेन, प्रो. रामगोपाल यादव और पूर्व विधायक पवन पांडेय का नाम भी शामिल है।
लखनऊ में होगी प्रिया सरोज और रिंकू सिंह की सगाई
आपको बता दें कि सपा सांसद प्रिया सरोज हाल ही में शादी की खबरों की वजह से सुर्खियों में आए हैं। प्रिया सरोज की शादी क्रिकेटर रिंकू सिंह से होने वाली है। पिता तूफानी सरोज ने मीडिया को बताया कि सांसद सत्र के बाद यानी 13 फरवरी के बाद सगाई और शादी की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जाएगा। इसके साथ ही, उन्होंने बताया कि क्रिकेटर और सांसद की सगाई लखनऊ में आयोजित की जाएगी।